'नो एंट्री' के सीक्वल पर सलमान से बात करेंगे बोनी कपूर

Bony Kapoor, Salman Khan, No Entry, Sequel of No Entry, बोनी कपूर, नो एंट्री, सलमान खान, नो एंट्री सीक्वल
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार बोनी कपूर जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर काम शुरू करना चाहते हैं और इसी को लेकर वे जल्द ही बॉलीवुड के 'दबंग' सटार सलमान खान से मुलाकात कर उनसे इस बारे में बातचीत करने वाले हैं। खबरों के मुताबिक बोनी कपूर 'नो एंट्री' के सीक्वल के लिए सलमान खान से तारीखों के बारे में चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि बोनी कपूर ने साल 2005 में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को लेकर 'नो एंट्री' फिल्म बनाई थी, जो सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद से लेकर बोनी कपूर काफी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में सोच रहे हैं।

नो एंट्री के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने के बारे में बोनी कपूर ने कहा कि, सलमान इस पर सही जवाब देंगे। मैंने उनके साथ इस बारे में पहले भी बातचीत की है। हम दोबारा मिलेंगे और फैसला करेंगे। फिलहाल मैं फिल्म 'मॉम' में व्यस्त था। हम अगले कुछ सप्ताह में मिलेंगे और इस बारे में बातचीत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्देशक अनीज बज्मी ने करीब डेढ़ साल पहले सलमान को 'नो एंट्री' के सीक्वल की कहानी सुनाई थी। सूत्रों के मुताबिक, जब सलमान को कहानी सुनाई गई तो उन्होंने इसे पसंद किया।

बताया जा रहा है कि सलमान के अलावा फिल्म में अनिल कपूर और फरदीन खान भी फिर से सीक्वल में भी दिखाई देंगे। यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म में नौ नायिकाएं होंगी। सलमान से तारीख मिलने के बाद हम शीर्ष अभिनेत्रियों से बातचीत करेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 549017242365400700
item