कलेक्टर ने दिए विकास कार्यों को गति सफाई,यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश

अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और शहर की समस्याओं के निस्तारण तथा विकास संबंध...

अजमेर । जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया और शहर की समस्याओं के निस्तारण तथा विकास संबंधी योजनाओं पर मौके पर चर्चा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट से अम्बेडकर सर्किल, कचहरी रोड, गांधी भवन, रेलवे स्टेशन, मार्टिडल ब्रिज, राजा साईकिल चौराहा होते हुए, बस स्टेशन, आनासागर चौपाटी, रीजनल काॅलेज से नौसर घाटी तक का दौरा किया।

गोयल ने शहर के चौराहों की यातायात गुमटियों, यातायात संकेतकों को दुरस्त कराने तथा मुख्य मार्गो पर चार दीवारी से बाहर निकले पौधों की छटाई करवाने  के लिए निर्देश दिए । साथ ही विद्युत विभाग द्वारा अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग के कार्य को गति देने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को कहा।

रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण करते हुए गोयल ने सफाई व्यवस्था तथा यात्राी सुविधाओं का जायजा लिया। डीलक्स बसों के यात्रियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल को नियमित रूप से खुला रखने, एसी ठीक करवाने, प्लेटफार्म की मरम्मत कराने तथा दुकानों के बाहर का अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी आॅफिसर लालचन्द शर्मा को निर्देशित किया और कहा कि दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को एक बार समझाईश की जाए । इसके उपरान्त भी अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध चालान बनाया जाए और सामान जब्त कर लिया जाए।

बस स्टैण्ड से बाहर निकलने वाली बसों के कारण अम्बेडकर सर्किल पर यातायात दबाव को कम करने के लिए निकास द्वार के कोने को हटाकर उसे विस्तृत किया जाएगा जिससे गाड़ियां सीधे सर्किल के यातायात प्रवाह को नही रोके। रोडवेज बस स्टैण्ड के बाहर केवल एक ही नोटिफाईड स्थान पर ही टैक्सी स्टैण्ड रखने के निर्देश दिए तथा बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाकर यातायात सुगम करने के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात आदिति कांवट को निर्देश प्रदान किए।

गोयल ने अम्बेडकर सर्किल से इण्डिया मोटर चौराहे तक डिवाईडर बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा साथ ही इण्डिया मोटर चौराहे से कचहरी रोड तक फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने तोपदड़ा तिराहे का अवलोकन करते हुए नाले का ढ़क कर उस पर पार्किग विकसित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश प्रदान किए।

गोयल ने रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था की जानकारी ली और प्रीपेड बूथ को टैक्सी पार्किग एरिया में स्थानान्तरित करने पर चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन से मार्टिडल ब्रिज के मध्य फुटपाथ पर रखे सामान पर  व्यापारी ऐसासिएशन के साथ मिलकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।   मृदंग टाॅकिज के पास कियोस्क के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया और श्रीनगर रोड पर रोड लाईन की सीमा में अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रिलाईन्स पेट्रोल पम्प के पास पड़ी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के नही हटाने पर उन्हें सीज करने के निर्देश दिए। श्रीनगर रोड की पुलिया की चौड़ाई बढ़ायी जाए।

गोयल ने सावित्री काॅलेज के नाले तथा आनासागर में गिरने वाले नालों  की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने माकडवाली रोड तिराहे तथा रीजनल काॅलेज तिराहे का जक्शन इम्पू्रवमेंट प्लान तैयार करने निर्देश दिए। गोयल ने नौसर घाटी के पास प्रस्तावित अजमेर पुष्कर सुरंग स्थल का भी दौरा किया और भविष्य की योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
होगी व्यावसायिक भवनों की पार्किग की जांच

गोयल ने नगर निगम के अधिकारियों से शहर में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले भवनों की पार्किग सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाकर शहर के स्वरूप को बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सम्पति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए भी निगम के अधिकारियों को कहा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रियव्रत पण्ड्या,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं राधेश्याम मीना, नगर निगम उपायुक्त दीप्ती शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनिल सिंघल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1100924728525044891
item