चेटीचंड की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम होगा आयोजन

अजमेर। वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर की ओर से दिनांक 07 अप्रेल, 2016 गुरूवार को सांय 6.30 बजे से वैशालीनगर जनता कॉलोनी स्थित पं. दीन...

अजमेर। वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर की ओर से दिनांक 07 अप्रेल, 2016 गुरूवार को सांय 6.30 बजे से वैशालीनगर जनता कॉलोनी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन पार्क में चेटीचंड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी होगें एंव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, समाज सेवी एम.टी.वाधवानी होगें, एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत करेगें ।

इस अवसर पर एक शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिध्द गायक होतचंद मोरियानी , अनिता शिवनानी एंव अन्य मशहूर कलाकारों द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसके पहले बच्चों की फैन्सी ड्रेस, सिंधी भजन गीत एंव नृत्य एंव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री झूलेलालजी के बहिराणें साहिब की ज्योत प्रज्जवलित कर किया जायेगा ।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8588843649239194306
item