लोकायुक्त 7 अप्रैल को केकड़ी में करेंगे जनसुनवाई

अजमेर। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी द्वारा 7 अप्रेल को केकड़ी में जनसुनवाई की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम मी...

अजमेर। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी द्वारा 7 अप्रेल को केकड़ी में जनसुनवाई की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम मीना ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा 7 अप्रेल को केकड़ी में अपरान्ह 3 बजे से पंचायत समिति सभागार में जनसाधारण द्वारा शिकायते प्राप्त की जाएगी।लोकायुक्त एस.एस.कोठारी अपरान्ह 4 बजे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात उनके द्वारा प्रेस काॅफ्रेंस की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लोकायुक्त के सम्मुख कोई भी व्यक्ति लोक सेवक गण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत अपनी शिकायत 50 पैसे के कोर्ट फीस स्टाम्प के साथ प्रस्तुत कर सकता है। शिकायतकर्ता को 10 रूपए के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शिकायत के  सत्य होने का शपथ पत्र भी संलग्न करना होगा। .

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2911881476880472899
item