दरगाह कमेटी सदर ने उर्स पर राष्ट्रीय अवकाश और पीएम को अजमेर आने का लिखा पत्र

अजमेर। सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 804वें उर्स का अनौपचारिक आगाज सोमवार को बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म से साथ शुरू हो गया। इस अवसर प...

अजमेर। सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 804वें उर्स का अनौपचारिक आगाज सोमवार को बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म से साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर ख्वाजा साहब के उर्स के अवसर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।

असरार खान ने पत्र में लिखा की ख्वाजा साहब की दरगाह से पूरे देश की आस्था जुड़ी हुई है। और यहां पर हर मजहबो मिल्लत का इंसान आता है। इसके साथ ही असरार अहमद ने एक अन्य खत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अजमेर, दरगाह शरीफ आने का निमंत्रण भी का भेजा है। गौरतलब है कि ख्वाजा साहब के 803वें उर्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से ख्वाजा साहब के मजार शरीफ पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चादर पेश की थी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 945382705923530147
item