बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने वाले संयंत्र का 23 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Marendra Modi, PM Modi, Prime Minister India, Palatana power project, पालाटाना बिजली परियोजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
अगरतला। त्रिपुरा में गैस आधारित पालाटाना बिजली परियोजना से पड़ोसी बांग्लादेश को 100 मेगावाट बिजली आपूर्ति का 23 मार्च को रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। त्रिपुरा के बिजली एवं संचार मंत्री माणिक डे ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उसी दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत को 10 जीबी इंटरनेट बैंडविद प्रदान करेंगी।

डे ने कहा कि राज्य में इस मौके पर कोई औपचारिक समारोह नहीं होगा क्योंकि पूरा कार्यक्रम वीडियो-कान्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई इंटरनेट गेटवे सुविधा के चालू होने से यह राज्य महाराष्ट्र (मुंबई) और तमिलनाडु (चेन्नई) के बाद अंतरराष्ट्रीय दूससंचार गेटवे वाला तीसरा राज्य बन जाएगा। इससे सभी पूर्वोत्तर राज्यों को मदद मिलेगी।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 13 जुलाई 2015 को अगरतला में इस परियोजना की बुनियाद रखी थी जिसका लक्ष्य है पूर्वोत्तर राज्यों में दूरसंचार सेवाओं को मजबूत करना। इस परियोजना के तहत ब्राडबैंक संपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय गेटवे अगरतला में स्थापित किया जाएगा जिसमें बीएसएनएल और बांग्लादेश सबमरीन केबल कंपनी लिमिटेड के बीच समझौते के तहत बांग्लोदश के जरिए संपर्क सुविधा प्रदान की जाएगी।

परियोजना की लागत 19.1 करोड़ रुपये हैं और सालाना परिचालन व्यय करीब 7.2 करोड़ रूपए। बाद में 10 जीबी की बैंडविथ को बढ़ाकर 40 जीबी तक किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 6615003868636034934
item