चेटीचंड व महावीर जयन्ती के व्यवस्थाओं की बैठक सम्पन्न
देवनानी ने उपस्थित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के ढिले विद्युत तारों को स्थायी रूप से ऊंचा करने के लिए कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। जुलूस के रास्ते में आने वाले नंगे तारों को प्लास्टिक के विद्युत रोधी आवरण से ढका जाए।
उन्होंने पुलिस तथा यातायात विभाग को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव की सूचना एक दिन पूर्व सड़क पर मार्किंग करके की जाए। स्टेशन रोड, पड़ाव, डिग्गी चौक तथा केसरगंज क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाए।
पुलिस विभाग के अवनीश ने बैठक ने अवगत कराया कि प्राथमिकता के आधार पर डिग्गी चौक को सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमी का सामान जप्त किया जाएगा। आदतन अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
देवनानी ने निर्देशित किया कि चेटीचंड महोत्सव के लिए व्यवस्थाओं का विभागीय स्तर पर मौका मुआयना 30 मार्च को किया जाए तत्पश्चात् 5 अप्रेल को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विभागीय अधिकारियों के साथ अन्तिम मौका मुआयना करेंगे। इसी प्रकार महावीर जयन्ती पर्व से संबंधित व्यवस्थाओं का अन्तिम पर्यवेक्षण 16 अप्रेल को किया जाएगा।