27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 से

अजमेर। सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना की ब...

अजमेर। सड़क सुरक्षा - अमल का समय थीम के साथ 27वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसकी कार्ययोजना की बैठक प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप ब्लग्गन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित होंगे। जिले के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यातायात संकेतकों का फ्लेक्सी बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा जिसे प्रधानाचार्य द्वारा अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़ एवं केकड़ी के निकटवर्ती जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जाएगा।

सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा की आकर्षक रैली आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों में यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए महाविद्यालयों में व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं आॅटो चालकों की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच करके चश्मा वितरित किया जाएगा।  सड़क सुरक्षा के दौरान चालकों एवं विद्यार्थियों का रिफ्ररेशर कोर्स करवाया जाएगा। प्रत्येक कृषि मण्डी स्तर पर 5 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टिव प्लेट लगवाएं जाएंगे। जिले के चालकों तथा विद्यार्थियों के समूह बनाकर उन्हें जयपुर रोड़ पर निर्मित ट्रेफिक पार्क में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर स्थित ढ़ाबों तथा पेट्रोल पम्प के कार्मिकों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर की बालवाहिनियों के चालकों के लिए व्याख्यानमाला आयोजित होगी जिसमें भाग नहीं लेने वाले विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 22 जनवरी को जिले के नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जनजाग्रती अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा कीट सामग्री का वितरण किया जाएगा। यातायात संकेतकों पर पोस्टर आदि चिपकाने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान  जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, जिला कोषाधिकारी सुरेश प्रकाश मोंगा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4378149740065782323
item