परिवहन राज्यमंत्री ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

बूंदी । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय बूंदी की ओर से आयोजित विकास प्रदर्शनी का गुरूवार को ...

बूंदी । राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय बूंदी की ओर से आयोजित विकास प्रदर्शनी का गुरूवार को यहां सूचना केन्द्र में  परिवहन राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा ने शुभारंभ किया। राज्यमंत्री वर्मा ने प्रदर्शनी अवलोकन के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय की ओर से आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को बूंदी जिले सहित प्रदेशभर में हो रहे विकास कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।

उन्होंने  कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत पुराने जल स्त्रोतों को सहजने का कार्य किया जाएगा। साथ ही नई तकनीकी से जल संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूंदी जिले को चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।  राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए राज्यमंत्राी ने कहा कि विगत दो वर्षों की अवधि में प्रदेश के हर क्षेत्रा में व्यापक विकास हुआ  है और यह सिलसिला जारी रहेगा। 

इस अवसर पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि विगत दो वर्षों के दौरान जिले में हुए विकास कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।  इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री नानकचंद चन्द्र्रोदय ने बताया कि प्रदर्शनी 20 दिसंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। 

कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर नेहा गिरि, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा,  अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) मदनगोपाल मीणा सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रदर्शनी में फ्लेक्स, रंगीन छायाचित्रों  के माध्यम से जिले में विगत दो वर्षों के दौरान अर्जित उपलब्धियों को दशार्या गया है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 690982283197169456
item