अजमेर डेयरी अपने दुग्ध उत्पादकों को जोड़ेगी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से
अजमेर। जिला दुग्ध उत्पादके सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि डेयरी जिले में अपने सभी 50 हजार दुग्ध उत्पादकों को विभिन्न सा...
चौधरी ने आज डेयरी परिसर में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आयोजित सहायता राशि चैक वितरण कार्यक्रम में 41 महिलाओं एवं अन्य प्रभावित व्यक्तियों जिनके पति या परिवार का अन्य सदस्य दुर्घटना का शिकार हो गया हो एवं उसकी मृत्यु हो गई हो को 13.65 लाख की राशि के सहायता चैक वितरित किए।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 से डेयरी द्वारा प्रारम्भ की जा रही इस बीमा योजना की 200 रूपए की प्रीमियम राशि के भुगतान में 100 रूपए भारत सरकार, 30 रूपए आरसीडीएफ, 30 रूपए अजमेर डेयरी तथा 30 रूपए का अंशदान संबंधित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति द्वारा दिया जा रहा है। मात्रा 10 रूपए की राशि इस योजना से जुडे़ दुग्ध उत्पादक को देने पड़ते हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक संजय भार्गव ने कहा कि भारत सरकार आम आदमी बीमा योजना के तहत 27 वर्ग के श्रमिकों को इससे जोड़ा गया है जिनकी उम्र 18 से 59 वर्ष की हो। बीमित सदस्य की मृत्यु होने पर उसे 30 हजार रूपए तथा मृत्यु होने पर 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस वर्ष डेयरी द्वारा 93 लाख रूपए की बीमा राशि जमा करवाई गई और एलआईसी द्वारा इस वर्ष 2 करोड़ रूपए से अधिक की सहायता प्रभावितों को दी गई है।
डेयरी के प्रबन्ध निदेशक गुलाब भाटिया ने बताया कि डेयरी हमेशा अच्छे बुरे समय में अपने दुग्ध उत्पादकों के साथ हैं। दुग्ध उत्पादकों की सहायता के लिए डेयरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है।