शिक्षा राज्य मंत्री ने दिए एडीए अधिकारीयों को निर्देश

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से योजना एवं गैर योजना क्षेत्रा में कराए जाने वाल...

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से योजना एवं गैर योजना क्षेत्रा में कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आनासागर झील में एक और चौपाटी निर्माण के निर्देश दिए हैं। यह चौपाटी 1.5 किलोमीटर लम्बी होगी।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से एडीए द्वारा योजना एवं गैर योजना क्षेत्रा में कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की सुविधा के लिए एडीए क्षेत्रा में आने वाले सभी योजना क्षेत्रों की सड़क एवं अन्य कार्य समय पर पूरे किए जाएं एवं इनकी उचित देखरेख हो।

शिक्षा मंत्री प्रो. देवनानी ने अधिकारियों से आनासागर झील क्षेत्रा में रीजनल काॅलेज के सामने चल रहे चौपाटी निर्माण कार्य की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 1.25 करोड़ की लागत से करवाए जा रहे इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सौंदर्यीकरण के लिए जोधपुरी पत्थरों का कार्य करवाया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि एडीए द्वारा द्वितीय चरण में करीब 1.5 किलोमीटर लम्बी एक और चौपाटी का निर्माण भी करवाया जाएगा। यह चौपाटी वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के सामने से अशोक विहार तक विकसित की जाएगी। इसके निर्माण में भी करोड़ों रूपए की लागत आएगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8218554821666627482
item