भाजपा युवा मोर्चा बनायेगा 3055 क्रान्तिदूत
प्रदेशाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि युवा मोर्चा प्रदेश, संभाग, जिला, मण्डल के स्तर पर प्रत्येक क्रान्ति के एक-एकदूत ( कुल 3055 क्रान्तिदूत ) नियुक्त करेगा, जो कि क्रान्ति-दूत अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुॅचाने में अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभायेगा।
अध्यक्ष ने योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केन्द्र की जनधन योजना के तहत 18 करोड़ नये खाते बैंकों में खोले गये हैं, साथ ही प्रधानमंत्री के प्रयासों से माॅ भारती की योग साधना को विश्वभर में सम्मान मिला और प्रथम योग दिवस ने विश्व रिकोर्ड बनाया।
राजस्थान सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएॅ, भामाशाह और अभी प्रारम्भ की गई स्वास्थ बीमा कार्ड योजना को महत्वपूर्ण बताया।