पिता ने पुत्र को तलवार से काटकर मार डाला

डूंगरपुर। डूंगरपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में बुधवार देर रात एक पिता ने मामूली बात पर गुस्सा होकर अपने सात वर्षीय पुत्र को तलवार से काट डाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिर तार कर शव को मोर्चरी में रखवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के बलवाड़ा गांव में पोपट बडंगा अपने परिवार के साथ रहता था। पोपट का पिछले कुछ दिनों से मानसिक बीमारी का इलाज भी चल रहा था। देर रात पोपट अपने घर पर कवेलूपोश मकान में सो रहा था और करीब दस बजे उसके पिता घर आए तो उन्होंने पोपट के सात वर्षीय पुत्र से चिमनी जलाने के लिए कहा।

इस दौरान सात वर्षीय राहुल चिमनी जलाने के लिए अंदर गया और उसके कुछ देर बाद ही उसकी चीख सुनाई दी तो सभी परिजन अंदर गए और देखा कि पोपट ने राहुल को तलवार से काट डाला। उसके मुंह, गर्दन और हाथ पर तलवार से वार कर पोपट ने अपने पुत्र के तीन टुकड़े कर दिए।

इस पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पोपट बडंगा मानसिक रूप से बीमार है तथा पुलिस गिर त में वह पूछ रहा है कि क्या घटना हुई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Udaipur 291744710287497451
item