'जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें'
डाॅ. मलिक आज जिला कलेक्टरेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न प्रकरणों को संबंधित विभाग समयबद्ध सीमा में निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। अधिकारी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित माॅनिटरिंग करें एवं इन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्यवाही भी करें।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नगर निगम के 114, शिक्षा विभाग के 98, एवीवीएनएल के 52, राजस्व विभाग के 174, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 44, अजमेर विकास प्राधिकरण के 33, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 60, पुलिस के 21, रोडवेज के 44, खान विभाग के 12, पशुपालन विभाग के 10, श्रम विभाग के 10 सहित अन्य विभागों के भी प्रकरण लंबित है। अधिकारी उक्त सभी प्रकरणों का समयबद्ध सीमा में निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें।
डाॅ. मलिक ने जिले में पेयजल परिवहन एवं अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। जिस पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील सिंहल ने बताया कि जिले में टेंकर के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल परिवहन नही किया जा रहा है, बीते सप्ताह 300 हेडपम्प की मरम्मत की गई, 679 लीकेज दुरूस्त किए गए एवं 54 अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही की गई है।