वाहन चोर गैग के मास्टरमाइंड सहित तीन युवक गिरफ्तार
अजमेर। वाहन चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश के लिए जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/blog-post_25.html
अजमेर। वाहन चोरी की बढ़ती वारदात पर अंकुश के लिए जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से एक विदेशी पिस्टल, कारतूस आैर 26 चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिनों के रिमांड पर लिया है। मालूम हो कि एक वाहन चोरी पूर्व में पकड़ा जा चुका है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ की है। सीआे नार्थ राजेश मीणा ने बताया कि नागौर स्थित रियांबड़ी निवासी भाकरराम, मालासर निवासी रामचंद्र उर्फ लक्ष्मण आैर राणासर निवासी मुखराम को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में वाहन चोरी के मामले में नागौर स्थित नथवाड़ा निवासी माजिद को गिरफ्तार किया गया था। मजीद से दो बाइक बरामद हुई थी, जिसे उसने भारकराम से आैने-पौने दामों में खरीदना स्वीकार किया गया। एसपी विकास कुमार के आदेश पर भाकरराम की तलाश में पुलिस टीम नागौर भेजी गई।
पुलिस ने दबिश देकर भाकरराम को गिरफ्तार कर मौके से 14 चोरी की बाइक बरामद की। जबकि 5-5 बाइके रामचंद्र आैर मुखराम के ठिकानों से बरामद की गई। पुलिस इस गैंग से अब तक कुल 26 बाइक बरामद कर चुकी है। दबिश कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी मुखराम से विदेशी पिस्टल आैर कारतूस बरामद किया है।
कांस्टेबल गिरिराज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चोरी की बाइक जो 13 अगस्त को अजमेर जेएलएन मार्ग से चोरी हुई, वो पादूकलां थाना पुलिस ने एमवी एक्ट में बरामद कर चालान किया है। चालान में नाम-पता नथवाड़ा निवासी माजिद का था। इस पर मजीद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की 2 बाइक भाकरराम से खरीदना बताया। मजीद की निशानदेही पर दोनों बाइक बरामद कर ली गई थी। पुलिस भाकरराम की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर भाकरराम को पुलिस ने पादूकलां से गिरफ्तार कर लिया। भाकरराम ने रामचंद्र आैर मुखराम सहित एक दर्जन से अधिक युवकों का गैंग में शामिल होना बताया। पुलिस ने रामचंद्र आैर मुखराम को गिरफ्तार कर लिया। गैग में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है।
आरोपियों से एक विदेशी पिस्टल, कारतूस आैर 26 चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिनों के रिमांड पर लिया है। मालूम हो कि एक वाहन चोरी पूर्व में पकड़ा जा चुका है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों की धरपकड़ की है। सीआे नार्थ राजेश मीणा ने बताया कि नागौर स्थित रियांबड़ी निवासी भाकरराम, मालासर निवासी रामचंद्र उर्फ लक्ष्मण आैर राणासर निवासी मुखराम को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में वाहन चोरी के मामले में नागौर स्थित नथवाड़ा निवासी माजिद को गिरफ्तार किया गया था। मजीद से दो बाइक बरामद हुई थी, जिसे उसने भारकराम से आैने-पौने दामों में खरीदना स्वीकार किया गया। एसपी विकास कुमार के आदेश पर भाकरराम की तलाश में पुलिस टीम नागौर भेजी गई।
पुलिस ने दबिश देकर भाकरराम को गिरफ्तार कर मौके से 14 चोरी की बाइक बरामद की। जबकि 5-5 बाइके रामचंद्र आैर मुखराम के ठिकानों से बरामद की गई। पुलिस इस गैंग से अब तक कुल 26 बाइक बरामद कर चुकी है। दबिश कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी मुखराम से विदेशी पिस्टल आैर कारतूस बरामद किया है।
कांस्टेबल गिरिराज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चोरी की बाइक जो 13 अगस्त को अजमेर जेएलएन मार्ग से चोरी हुई, वो पादूकलां थाना पुलिस ने एमवी एक्ट में बरामद कर चालान किया है। चालान में नाम-पता नथवाड़ा निवासी माजिद का था। इस पर मजीद को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी की 2 बाइक भाकरराम से खरीदना बताया। मजीद की निशानदेही पर दोनों बाइक बरामद कर ली गई थी। पुलिस भाकरराम की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर भाकरराम को पुलिस ने पादूकलां से गिरफ्तार कर लिया। भाकरराम ने रामचंद्र आैर मुखराम सहित एक दर्जन से अधिक युवकों का गैंग में शामिल होना बताया। पुलिस ने रामचंद्र आैर मुखराम को गिरफ्तार कर लिया। गैग में शामिल युवकों की तलाश की जा रही है।