जेडीए प्रर्वतन शाखा की यह कैसी प्रीत?
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/what-action-is-it-of-JDA-enforcement-branch.html
जयपुर। शहर में होने वाले कई बड़े अवैध निर्माण जेडीए की जिस प्रर्वतन शाखा को दिखाई नहीं देते, उसी प्रर्वतन शाखा के लिए रास्ते का एक कंकड़ भी आंख की किरकरी बन जाता है। जेडीए की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान अपना आशियाना उजडऩे के दर्द से बिलखते लोगों को डांट-फटकार के बाद एक परिवार के सदस्य के थप्पड़ जड़ दिया जाता है और मुख्य प्रर्वतन अधिकारी इसको भी अपनी चूक भी नहीं मानते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जेडीए की प्रर्वतन शाखा अतिक्रमण हटाने के नाम पर कहीं भय और दहशत बनाने का काम तो नहीं कर रही है।
दरअसल, मामला कल जवाहर सर्किल के पास की गई कार्रवाई कार्रवाई का हैं, जहां कब्जा लेने के नाम पर जेडीए का प्रर्वतन दस्ता काश्तकारों से उलझ गया था और इस दौरान जेडीए सचिव पवन अरोड़ा ने समझाइश का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य प्रर्वतन अधिकारी रामस्वरूप शर्मा ने तमतमाते हुए एक परिवार के सदस्य को तमाचा रसीद कर दिया।
इस प्रकार की कार्रवाई के तहत विरोध करने वाले लोगों को कानूनन मौके से हिरासत में लिया जा सकता है। यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स के बीच कार्रवाई की जा सकती थी, लेकिन जेडीए के प्रर्वतन शाखा के अधिकारी इस तरह का अमर्यादित व्यवहार करें तो यह जेडीसी के विकास कार्यों की छवि को भी कहीं न कही बिगाड़ने का काम करती है।
दरअसल, मामला कल जवाहर सर्किल के पास की गई कार्रवाई कार्रवाई का हैं, जहां कब्जा लेने के नाम पर जेडीए का प्रर्वतन दस्ता काश्तकारों से उलझ गया था और इस दौरान जेडीए सचिव पवन अरोड़ा ने समझाइश का प्रयास कर रहे थे लेकिन तभी बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्य प्रर्वतन अधिकारी रामस्वरूप शर्मा ने तमतमाते हुए एक परिवार के सदस्य को तमाचा रसीद कर दिया।
इस प्रकार की कार्रवाई के तहत विरोध करने वाले लोगों को कानूनन मौके से हिरासत में लिया जा सकता है। यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स के बीच कार्रवाई की जा सकती थी, लेकिन जेडीए के प्रर्वतन शाखा के अधिकारी इस तरह का अमर्यादित व्यवहार करें तो यह जेडीसी के विकास कार्यों की छवि को भी कहीं न कही बिगाड़ने का काम करती है।