रखरखाव को लेकर फाइलों में अटकी ऑल्ड एज होम योजना
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/old-age-home-plan-stuck-in-files-over-maintenance.html
जयपुर। जेडीए की प्रस्तावित ऑल्ड एज होम योजना दो साल से फाइलों से निकलती ही नहीं दिखाई दे रही। रिटायर होने वाले सीनियर सिटीजन को सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त आवास देने के उद्देश्य से जेडीए ने यह योजना वर्ष 2011 में मई माह में प्रस्तावित की थी। इसके लिए जगतपुरा स्थित जिरोता में करीब 6 बीघा जमीन चिन्हित की गई है। योजना के अटकने का सबसे बड़ा कारण इसके रखरखाव के मुद्दे को बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 58 साल या उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को इस योजना में आवास आवंटित किए जाने हैं। सरकार ने इस योजना में रखरखाव का जिम्मा बुजुर्गों के माथे न डालकर अपने स्तर पर करने का निर्णय किया था, लेकिन जेडीए ने रखरखाव की जिम्मेदारी लेने से हाथ खड़े कर दिए थे।
जेडीए इसके रखरखाव का जिम्मा आवास बनाने वाली फर्म को देने की कवायद मे लगा है। योजना के लिए अब कम्पनियों ने अपने नए डिजाईन दिए हैं, जिसे अब जल्द ही अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजकर इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी, जो आगामी नवम्बर माह तक शुरू होने की संभावना है।
ये होंगी सुविधाएं
इस परियोजना क्षेत्र में पार्क, लेण्डस्केपिंग, क्लब हाउस स्वीमिंग पूल, मेडिकल स्टोर, शोपिंग सेन्टर, रेस्टोरेन्ट, कामन डायनिंग हॉल, मल्टीपरपज हॅाल, एक्टिविटी रूम, सभी तरह के इन्डोर गेम्स, सामुदायिक केन्द्र, एटीएम, ओपन ऐयर थियेटर, हैल्थ क्लब, धार्मिक स्थल, चिकित्सा सुविधा, समुचित जल आपूर्ति व्यवस्था आदि सभी आवश्यक सुविधाए विकसित होंगी।
जानकारी के मुताबिक 58 साल या उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को इस योजना में आवास आवंटित किए जाने हैं। सरकार ने इस योजना में रखरखाव का जिम्मा बुजुर्गों के माथे न डालकर अपने स्तर पर करने का निर्णय किया था, लेकिन जेडीए ने रखरखाव की जिम्मेदारी लेने से हाथ खड़े कर दिए थे।
जेडीए इसके रखरखाव का जिम्मा आवास बनाने वाली फर्म को देने की कवायद मे लगा है। योजना के लिए अब कम्पनियों ने अपने नए डिजाईन दिए हैं, जिसे अब जल्द ही अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजकर इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी, जो आगामी नवम्बर माह तक शुरू होने की संभावना है।
ये होंगी सुविधाएं
इस परियोजना क्षेत्र में पार्क, लेण्डस्केपिंग, क्लब हाउस स्वीमिंग पूल, मेडिकल स्टोर, शोपिंग सेन्टर, रेस्टोरेन्ट, कामन डायनिंग हॉल, मल्टीपरपज हॅाल, एक्टिविटी रूम, सभी तरह के इन्डोर गेम्स, सामुदायिक केन्द्र, एटीएम, ओपन ऐयर थियेटर, हैल्थ क्लब, धार्मिक स्थल, चिकित्सा सुविधा, समुचित जल आपूर्ति व्यवस्था आदि सभी आवश्यक सुविधाए विकसित होंगी।