जेडीए ने पांच दिन में बांटे 2 हजार पौधे
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/two-thousand-were-distributed-in-five-day.html
जयपुर। शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में आमजन को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 18 जुलाई से छायादार पौधों का वितरण शुरू किए जाने के बाद से अब तक 5 दिन में 2 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है।
नर्सरी के द्वारा उपलब्ध पौधों को जेडीए रियायती द्वारा आमजन को 50 रुपए प्रति पौधे की दर पर वितरित किया जा रहा है। जेडीए द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाने की योजना शुरू करने के बाद से शहर में पांच सेन्टर स्थापित कर विभिन्न किस्मों के 10 फीट ऊंचाई वाले छायादार, फूलदार पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एक व्यक्ति अथवा परिवार को अधिकतम पांच पौधे 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जेडीए में वरिष्ठ उद्यानविज्ञ भोजराज राजावत ने बताया कि जेडीए रियायती दरों पर पौधों का वितरण करने के लिए शहर में पांच सेन्टरों पर अब तक 2 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है। जेडीए द्वारा निर्धारित 15 हजार पौधों के वितरण के मुताबकि इन सेन्टरों में प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन हजार पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। ये सभी पौधे 10 फीट की ऊंचाई वाले हैं, जो बाजार में करीब 300 रुपए में मिलते हैं। इन पौधों को जेडीए सब्सिडी के साथ 50 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से दे रहा है।
ये पौधे हैं शामिल : उन्होंने बताया कि योजना में मुख्य रूप से नीम, करंज, मौलसिरी, अमलताश, पिलकन, कोशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जरकंडा, पेलटाफॉम, अलसटोनिया, टेबूबिया आदि प्रजातियों के पौधे आमजन को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
ये हैं सेन्टर : जवाहर सर्किल, खोले के हनुमानजी मंदिर, जेडीए सामुदायिक केंद्र त्रिवेणी नगर, स्वर्ण जयंती गार्डन विद्याधर नगर और नर्सरी सर्किल पार्क वैशाली नगर पर स्थापित किए हैं, जहां सोमवार से शुक्रवार तक कोई भी व्यक्ति अपना परिचय-पत्र दिखाकर ले सकता है।
नर्सरी के द्वारा उपलब्ध पौधों को जेडीए रियायती द्वारा आमजन को 50 रुपए प्रति पौधे की दर पर वितरित किया जा रहा है। जेडीए द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाने की योजना शुरू करने के बाद से शहर में पांच सेन्टर स्थापित कर विभिन्न किस्मों के 10 फीट ऊंचाई वाले छायादार, फूलदार पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। एक व्यक्ति अथवा परिवार को अधिकतम पांच पौधे 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जेडीए में वरिष्ठ उद्यानविज्ञ भोजराज राजावत ने बताया कि जेडीए रियायती दरों पर पौधों का वितरण करने के लिए शहर में पांच सेन्टरों पर अब तक 2 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है। जेडीए द्वारा निर्धारित 15 हजार पौधों के वितरण के मुताबकि इन सेन्टरों में प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन हजार पौधे उपलब्ध करवाए गए हैं। ये सभी पौधे 10 फीट की ऊंचाई वाले हैं, जो बाजार में करीब 300 रुपए में मिलते हैं। इन पौधों को जेडीए सब्सिडी के साथ 50 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से दे रहा है।
ये पौधे हैं शामिल : उन्होंने बताया कि योजना में मुख्य रूप से नीम, करंज, मौलसिरी, अमलताश, पिलकन, कोशियाश्यामा, अर्जुन, जामुन, कचनार, शीशम, जरकंडा, पेलटाफॉम, अलसटोनिया, टेबूबिया आदि प्रजातियों के पौधे आमजन को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
ये हैं सेन्टर : जवाहर सर्किल, खोले के हनुमानजी मंदिर, जेडीए सामुदायिक केंद्र त्रिवेणी नगर, स्वर्ण जयंती गार्डन विद्याधर नगर और नर्सरी सर्किल पार्क वैशाली नगर पर स्थापित किए हैं, जहां सोमवार से शुक्रवार तक कोई भी व्यक्ति अपना परिचय-पत्र दिखाकर ले सकता है।