राजदीप सरदेसाई ने किया दिशा में थैरेपी सेंटर 'सक्षम' का शुभारंभ

Rajdeep Sardesai, Disha Jaipur, Saksham, राजदीप सरदेसाई, दिशा संस्थान, डॉ. अशोक पानगढिय़ा
जयपुर। विशेष बच्चों के समुचित विकास की दिशा में कार्यरत निर्माण नगर-सी स्थित दिशा संस्थान में थैरेपी सेंटर 'सक्षम' का शुभारंभ हुआ। इंटरनेशनल रोटेरी क्लब फेयरहोप, यूएसए और रोटेरी क्लब मिडटाउन के सहयोग से स्थापित किए गए इस सेंटर का उद्घाटन जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने किया।

इस दौरान पद्मश्री डॉ. अशोक पानगढिय़ा, रोटेरी के पदाधिकारी अनिल अग्रवाल और रोटेरी मिडटाउन की अध्यक्ष किरन पोद्दार सहित शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित डॉक्टर एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। दिशा की फाउंडर पी.एन. काबूरी के निर्देशन में स्थापित किए गए इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के थैरेपी सेंटर के तहत फिजियो थैरेपी और स्पीच व ऑडियोलॉजी विभाग स्थापित किए गए हैं।

सेंटर की स्थापना के बाद अब विशेष बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में तकनीकों और मशीनों की सहायता भी ली जाएगी। सेंटर में फिलहान नौ मशीनों अनवेइंग सपोर्ट सिस्टम, ट्रेडमिल गेट ट्रेनर-3, मोटोमेड ग्रेसिल-12 (मूवमेंट थैरेपी), आईएफटी, शॉर्टवेव डाइथेर्मी, डिजिटल ट्रेक्शन, नर्व एंड मसल स्टिमुलेटर, हाइड्रोकोलेटर एवं स्टेंडिंग फ्रेम के जरिए बच्चों को फिजियो, स्पीच व अन्य थैरेपीज दी जाएंगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2713743593484313973
item