वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़, 4 महिलाओं समेत 6 को धरा

Vaishyavritim Beawar, ब्यावर, वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़, rajasthan news in hindi
ब्यावर। जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी ने अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार को शहर के जमालपुरा गली नं. 2 मे एक मकान मे वेश्यावृति के अड्डे पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर रंगे हाथो वेश्यावृति करने वाली 4  महिलाओं एवं 2 पुरुषो को संदिग्धावस्था मे गिरफ्तार किया। पुलिस ने अड्डे से आपत्तिजनक सामग्री सहित नगदी बरामद की है।

सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सुचना मिलने पर बुधवार को शहर के जमालपुरा गली नं. 2 मे एक मकान मे वेश्यावृति के अड्डे पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर रंगे हाथो वेश्यावृति करने वाली 4 महिलाओं एवं जमालपुरा निवासी अमरसिंह पुत्र शिवसिंह एवं  फतेहपुरिया प्रथम निवासी हरिकिशन सिंह रावत नामक 2 पुरुषो को संदिग्धावस्था मे गिरफ्तार किया।

इन महिलाओं में से एक अपने घर मे लडकियों को बुलाकर अनैतिक कार्य कराती है। वेश्यावृति अड्डे पर सहायक पुलिस टीम मे सब इन्सपेक्टर विद्या मीणा, रामप्यारी, हेड कांस्टेबल नूर मोहम्मद, सुभाषचंद, अमरचंद ने मौके पर जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मेल में सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5948096868589017227
item