भोपाल के पंद्रह बच्चों को हिंदी फिल्म 'लव शगुन' में काम करने का मौका
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/05/school-kids-of-bhopal-gets-chance-in-love-shagun.html
भोपाल। सानवी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की पहली हिंदी फिल्म 'लव शगुन' की शूटिंग भोपाल में हो रही थी और एक सीन के लिए बच्चों की ज़रूरत पड़ी तो निर्देशक ने भोपाल में ऑडिशन रख कर एक नहीं बल्कि पंद्रह बच्चों का चयन किया और उनके साथ चांदला खेड़ी गाँव में शूटिंग की।
फिल्म में भोपाल के ही बच्चों को शामिल किए जाने के पीछे सबसे अहम कारण ये है कि फिल्म के डाइरेक्टर संदेश नायक खुद भी भोपाल से ही हैं और यही कारण है कि उन्होंने वहां ज़्यादा दिन शूटिंग की।
'लव शगुन' के मुख्य कलाकारों में अनुज सचदेव, निधि सुब्बैया, मनित जुआरा, विक्रम कोचर, शमीन मनन, मनरीत कौर और तरन बजाज के नाम प्रमुख हैं। फिल्म के क्रिएटिव निर्माता विश्वनाथ चटर्जी हैं, कैमरामैन कार्तिक पलानी, एडिटर आरती बजाज, आशीष पंडित और ऋषि -सिद्धार्थ फिल्म के संगीतकार हैं।
फिल्म में भोपाल के ही बच्चों को शामिल किए जाने के पीछे सबसे अहम कारण ये है कि फिल्म के डाइरेक्टर संदेश नायक खुद भी भोपाल से ही हैं और यही कारण है कि उन्होंने वहां ज़्यादा दिन शूटिंग की।
'लव शगुन' के मुख्य कलाकारों में अनुज सचदेव, निधि सुब्बैया, मनित जुआरा, विक्रम कोचर, शमीन मनन, मनरीत कौर और तरन बजाज के नाम प्रमुख हैं। फिल्म के क्रिएटिव निर्माता विश्वनाथ चटर्जी हैं, कैमरामैन कार्तिक पलानी, एडिटर आरती बजाज, आशीष पंडित और ऋषि -सिद्धार्थ फिल्म के संगीतकार हैं।