डांगावास में खूनी संघर्ष : मृतकों का ग़मगीन माहौल में अंतिम संस्कार

firing in Merta city, Nagaur, Merta City, after firing in Merta, डांगावास गांव, खेत के विवाद, खूनी संघर्ष, अंतिम संस्कार
मेड़तासिटी। मेड़ता नगर के पास ग्राम डांगावास गांव में खेत के विवाद को लेकर गुरुवार को हुए खूनी संघर्ष में चारों मृत्तकों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। डांगावास में खूनी संघर्ष में रतनाराम एवं पांचाराम दोनों भाई थे, जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार देर शाम को डांगावास मेघवालों के मोहल्ले स्थित उनके पैतृक घर से एक रवाना हुई।

देर शाम को दोनो का अंतिम संस्कार गमगीन महौल में किया गया। जबकि मृतक रामपाल गुंसाई निवासी डांगावास का सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं मृतक रतनाराम के रिश्तेदार पोकरराम का अंतिम संस्कार सुबह पुरोहितासनी गांव में कर दिया गया। चारों मृत्तक कोपोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया।

गौरतलब है कि पांचाराम मेघवाल की मृत्यु अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई, जहां परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की समझाइस के बाद परिजन राजी हुए। ऐसे में पांचाराम का शव अजमेर से डांगावास पहुंचने में विलम्ब हुआ। पांचाराम का शव शाम छह बजे डांगावास पहुंचा। बाद में दोनो मृतकों की अंतिम यात्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई।

इस मौके पर एसडीएम सोहन लाल कायल मेड़ता सिटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान नागौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.आर. डूडी मेड़ता, पुलिस उपअधीक्षक अमरजीत सिंह बेदी डेगाना, पन्नालाल, एसएचओ गंगाराम विश्नोई गोटन समेत से करीब सौ पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3034668869465133411
item