खेत के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में चार की मौत

Firing in Merta city, dispute over farm, खेत के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, खेत के विवाद, खूनी संघर्ष, चार को मौत, Merta City, Rajasthan
मेड़ता सिटी। मेड़ता नगर के पास डांगावास सरहद पर एक खेत में गुरुवार को खेत के विवाद को लेकर आपसी खूनी संघर्ष में चार लोगों को मौत हो गई। जबकि अन्य 12 जने घायल हो गए, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल है। दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में डांगावास निवासी रामपालपुरी पुत्र गुलाब पुरी की मौत गोली लगने से एवं रतनाराम पुत्र बस्ताराम मेघवाल निवासी डांगावास एवं पोकरराम पुत्र हीराराम मेघवाल निवासी पुरोहितासनी के धारदार हथियारों से गंभीर चोटे लगने से मौके पर मौत हो गई। वहीं पांचाराम की अजमेर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

वहीं सोनकी पत्नी पांचाराम, गणपत पुत्र हीराराम, गणेश पुत्र हेमाराम, अर्जुन पुत्र रतनाराम, मुन्नाराम पुत्र रतनाराम, खेमाराम पुत्र शंकरराम, शोभाराम पुत्र गोविंद, भंवरी पत्नी मुन्नाराम, जसोदा पत्नी श्रवणराम, बिदामी पत्नी रतनाराम, श्रवणराम पुत्र रतनाराम एवं रामदेव जाट पुत्र शंकरराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बारे में जानकारी पुलिस को मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.आर. डूडी, थानाधिकारी नगाराम चौधरी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे, और घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया गया। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया।

इस मामले में अर्जुनराम पुत्र रतनाराम मेघवाल निवासी डांगावास ने अस्पताल में पर्चा बयान दर्ज कराया, जिसमें बताया कि, "मेरा खेत 23 बीघा 5 बिस्वा डांगावास पांडोलिया रोड़ पर आया हुआ है। मेरे पिताजी रतनाराम, काका पांचाराम, खेमाराम, मुन्नाराम, गणेश, श्रवणराम बहनोई निवासी खाखड़की, किशनाराम पुत्र पांचाराम, पोकरराम पुत्र हिराराम निवासी पुरोहितासनी, गणपतराम पुत्र हिराराम पुरोहितासनी, बिदामी पत्नि रतनाराम, सोनकी पत्नि पांचाराम, भंवरी पुत्री पुनाराम, जशोदा पत्नि श्रवणराम, पप्पुड़ी पत्नि नौरतराम वगैराह खेत में बने मकान में थे।"

उसने बताया कि, "इस बीच कानाराम पुत्र चिमनाराम ताडा, ओमाराम पुत्र चिमनाराम ताडा, दयालराम पुत्र पांचाराम जाट, प्रेमाराम, चेनाराम पुत्र खिसाराम, मानाराम पुत्र जस्साराम जाट,धारूराम पुत्र बोफाराम, कालूराम पुत्र कानाराम, श्यामलाल कमेडिय़ा निवासी डांगावास समेत 200 व्यक्ति मोटर साईकिल ट्रेक्टर पर बैठ कर खेत में आये कम से कम पचास मोटर साईकिल शामिल थी, जो घातक हथियार, लाठी, सरिया, लगिया लेकर आये कानाराम पुत्र जस्साराम जाट ने ट्रेक्टर से मकान व झोपड़ी को नुकसान पहुंचाया ओमाराम, कानाराम वगैरहा ने झोपड़ी मोटरसाईकिल, टे्रक्टर टोली आदि में आग लगा दी।"

उसने बताया कि, "सोहनी, मुन्नाराम, गणेशराम, भंवरूी, जशोदा, पप्पुड़ी, बीदामी, किशनाराम के चोटे आई, मेरे पिताजी के ओमाराम, कानाराम, कालूराम ने घातक हथियारो से चोट पहुंचाई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पोकरराम मेघवाल के चेनाराम खदाव ओमाराम, कानाराम, कालूराम के गंभीर चोटे पहुंचाई, जिसकी उसकी मौत हो गई। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय मोर्चरी में रखवाएं गए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8911932877662495127
item