एनएसयूआई के छात्रों ने किया बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन
छात्रों ने बोर्ड अध्यक्ष बी.एल. चौधरी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एनएसयूआई के छात्र नेता सुनील लारा, मोहित मल्होत्रा, यूथ कांग्रेस के लोकेश शर्मा और अन्य छात्र दोपहर को बोर्ड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अध्यक्ष बी.एल. चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही बोर्ड की छवि खराब हो रही है।
राज्य में सुनियोजित ढंग से शिक्षा माफिया गिरोह काम कर रहा है। राज्य सरकार और बोर्ड के चाक-चौबंद सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए बोर्ड को पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवानी चाहिए।