विद्युत करंट से चार झुलसे,एक गंभीर रैफर
बून्दी । देई क्षेत्र के देवरियां गांव मे शुक्रवार को विद्युत ट्रांसफार्मर मे ११ हजार केवी विद्युत लाईन का करन्ट उतरने से गांव मे कई स्थ...
हजार केवी विद्युत लाईन का करन्ट उतरने से गांव मे कई स्थानो पर करन्ट
आने से गांव के चार युवक करन्ट की चपेट मे आने से झुलस गये। एक की हालत
गंभीर होने से उसे बून्दी रैफर किया गया।ग्रामीण राकेश मीणा,नन्दलाल
मीणा ने बताया कि आज सुबह लगभग नो बजे गांव के बालाजी मंदिर के पास
स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर पर ११ हजार केवी विद्युत लाईन के तार से करंट
उतर गया।
जिससे गांवो मे कई जगहो पर करंट फेल गया। इस दोरान देवरियां
निवासी कैलाश मीणा १८ पुत्र प्रभुलाल बल्ब बंद करते समय,राजेश मीणा २३
पुत्र रामबिलास,मोबाइल चार्च हटाते समय राजूलाल मीणा २४ टीवी बंद करते
समय व रामस्वरूप मीणा पुत्र ३० पुत्र गोकूल मीणा खेत मे पानी पिलाते समय
करंट के चपेट मे आ गये। चारो युवको को ग्रामीणो की मदद से देई अस्पताल
पर लाया गय
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कैलाश मीणा को बून्दी रैफर
किया गया। व अन्य को छूट्टी देदी। जानकारी के अनुसार करंट के कारण चपेट
मे आए कैलाश मीणा के बांए हाथ की उंगलियां अधिक झुलसने से उनके कटने की
संभावना बनी हुई है। कैलाश मीणा कक्षा ११ वी का छात्र था ओर वह उस समय
पढने के लिए देई आने की तैयारी कर रहा था। बार बार बल्ब के बंद चालु होने
से वह उसे बंद करने गया था। इसमे वह करंट की चपेट मे आकर झुलस गया। घटना
के बाद ग्रामीणो ने विद्युत निगम से गांव मे अधिक क्षमता के विद्युत
ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।