पृथ्वीराज नगर योजना के शिविर गुरुवार से

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर 9 से 17 तक आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में भूखण्डधारियों द्वार...

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना के नियमन शिविर 9 से 17 तक आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में भूखण्डधारियों द्वारा आवंटन एवं विकास शुल्क आदि की निर्धारित राशि जमा करवाने पर लीज डीड जारी की जायेगी।

जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं सुलभ करवाने के लिए भी अब तक 200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसके तहत सड़क, सीवर, पेयजल, पार्क आदि के लिए विकास कार्य शुरू करवाये जाएंगे। नियमन शिविरों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर विभिन्न बैंको के काउण्टर भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे लोगों को मौके पर ही ऋण लेने की सुविधा भी सुलभ हो सकेगी। इसके लिए आवेदक को अपनी आय संबंधी अथवा संपत्ति के कागजात प्रस्तुत करने पर हाथों-हाथ ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8276954084527077504
item