बगराना प्रभावितों के लिए भूखण्ड़ लॉटरी 8 को

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रिंग रोड परियोजना के तहत बगराना क्षेत्र के प्रभावितों को भूखण्ड़ देने के लिए जेडीए के नागरिक सेवा केंद्...

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रिंग रोड परियोजना के तहत बगराना क्षेत्र के प्रभावितों को भूखण्ड़ देने के लिए जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र पर 8 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे लॉटरी निकाली जाएगी तथा पात्र लोगों को आवंटन पत्र, कब्जा पत्र देने के लिए 9 अक्टूबर से बगराना में ही शिविर लगाया जाएगा।

जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल के अनुसार प्रभावितों को ढांचों का मुआवजा भी मौके पर ही आयोजित शिविरों में दिया जाएगा। जिन दुकानदारों की दुकानें रिंग रोड क्षेत्र में आ रही है, उन्हें 10 बाई 15 फुट आकार की दुकान एक लाख रुपए की कीमत पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दुकानदार को उसके ढांचे के मुआवजे को इसी राशि में समायोजित करने की सुविधा भी दी जाएगी।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4219339898670604951
item