मानसरोवर में सफाई व्यवस्था चरमराई, लोगों में आक्रोश
मंगलवार से गौड़ चलाएंगी अपने स्तर पर सफाई अभियान जयपुर। शहर कामेटी जयपुर की वर्किंग कमेटी की सदस्य और वार्ड नं. 32 की निवासी नीलम गौड़ ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/Indignation-in-people-about-cleaning-system-in-jaipur.html
मंगलवार से गौड़ चलाएंगी अपने स्तर पर सफाई अभियान
जयपुर। शहर कामेटी जयपुर की वर्किंग कमेटी की सदस्य और वार्ड नं. 32 की निवासी नीलम गौड़ ने मानसरोवर में चरमराती सफाई व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए कहा है कि सरकार का स्वच्छता अभियान प्रदेश में ढकोसला साबित हो रहा है। एक दो दिन नेताओं ने फोटो खिंचवाने के लिए चमचमाती सड़कों पर झाडू लगा दी, अब जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हैं।
दीपावली पर शहर कचरे से सड़ रहा है और भाजपा सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मानसरोवर तो पूरी तरह गन्दगी की चपेट में है। गलियों में एक महिने से झाडू नहीं लगी है। कचरा उठाने का कार्य ठप्प पड़ा है खाली मैदानों में जंगली घास उगी हुई है और गन्दगी के कारण मच्छर मक्खियों का प्रकोप बढने से बीमारियां फैल रही है। क्षेत्र में निगम की ओर से फोगिंग तक नहीं करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि वार्ड 32 का मातेश्वर महादेव मंदिर का बाहरी परिसर गन्दगी से आबाद है। इसी तरह गलियों में मलवा, कचरा पड़े रहने से दीपावली त्योहार का अभास नहीं हो रहा है। रोड़ लाइटे बंद पडने से गलियों में अंधकार छा गया है। न्यू सांगानेर रोड़ तो पूरी तरह अंधकार में डूबा है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। गलियो में अंधकार रहने से असुरक्षा का भय भी बढ़ा है।
गौड़ ने बताया कि उनकी ओर से मंगलवार को मातेश्वरी महादेव मंदिर परिसर से वार्ड में अपने स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत की जाएगी। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दोपहर 1 बजे से झाडू लगाने के साथ सफाई कार्य का श्रीगणेश किया जाएगा। यह सफाई अभियान 1 सप्ताह तक लगातार चलेगा। स्थानीय लोगों को साथ लेकर सफाई कर गांधीगिरी की तरीके से नगर निगम की अव्यवस्थाओं का विरोध किया जाएगा।
