फेसबुक पर कैंडी क्रश रिक्वेस्ट से छुटकारा पाने का आसान तरीका
आज-कल आम जनता महंगाई से परेशान है और फेसबुक की जनता कैंडी क्रश से। इसको लेकर कई लोगों ने तो कैंपेन तक चलाया क्रश दिस कैंडी नाम से। हर कोई...
Rajasthan News1 के फेसबुक मित्र अनिल शर्मा तो इस कदर परेशान हैं कि उन्होंने अपने स्टेट्स में डाला है कि, "मुझ पर एक अहसान करना कि मुझे कैंडी क्रश रिक्वेस्ट न भेजना।" अनिल बताते हैं कि रिक्वेस्ट भेजने वाले कुछ दोस्त तो नाराज़ हो गए लेकिन कुछ लोग उनके इस इशारे को समझकर सुधर भी गए। उनका कहना हैं, ‘मैं इतना परेशान हो चुका था, कि मुझे दोस्तों की इस नाराजगी का अहसास होते हुए भी ऐसा करना बहुत जरूरी लगा और उसका फायदा भी हुआ।’
FB फ्रेंड्स की ‘Timeline’ से
फेसबुक पर आने वाले कैंडी क्रश के रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन से शायद ही कोई बचा हुआ हो। कैंडी क्रश के इस रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन के सितम से हर कोई डेस्बुक यूजर इतने परेशान है कि कइयों ने अपनी टाइमलाइन पर अपने उन दोस्तों को टेग करते हुए स्टेट्स डालें हैं, जिनसे उन्हें कैंडी क्रश गेम खेलने की रिक्वेस्ट मिल रही है। कई दोस्तों के बीच इस रिक्वेस्ट को लेकर कहासुनी भी हो गई और कई ने तो एक-दूसरे को अनफ्रेंड तक कर दिया। लेकिन ये सिलसिला फिर भी नहीं रुकता… किसी एक फ्रेंड को अन्फ्रेंड करते हैं तो किसी दूसरे फ्रेंड से रिक्वेस्ट आने लगती है।ऐसे ही कुछ दोस्तों की टाइमलाइन को देखते हैं, जिन्होंने कैंडी क्रश के सितम से परेशान होकर अपने स्टेट्स में कुछ लिखा है। शुरुआत करते हैं Rajasthan News1 के ही Pawan Tailor से। पिछले काफी समय से कैंडी क्रश गेम खेलने की रिक्वेस्ट मिलने से परेशान होकर इन्होने अपनी टाइमलाइन पर लिखा "यार, अब ये भी कोई जबरदस्ती है क्या...? कि मैं यह गेम खेलूं ही खेलूं, भले ही मैं इसके लिए मेरे पास टाइम हो या ना हो। अव्वल तो मुझे ये ही पता नहीं कि ये Candy Crush Saga नामक बीमारी आखिर है क्या। इसलिए इसके लिए Invite करने वाले पहले मेरी जानकारी वर्धन करने का श्रम करें। धन्यवाद।" इसके बावजूद भी रिक्वेस्ट का सिलसिला नहीं थमने पर एक बार फिर अपनी टाइमलाइन पर लिखा "यारों, ये कैंडी क्रश ने तो इन्तेहा की हदें पार कर डाली है। अब तो कुछ करना ही पड़ेगा।"
एक और मित्र मनीष भट्टाचार्य जो न्यूज़ नेशन चैनल के राजस्थान ब्यूरो है, उन्होंने भी कैंडी क्रश से तंग आकर कई बार स्टेट्स लिखा है। उनके द्वारा हाल ही में लिखा गया ताजा स्टेट्स कुछ इस प्रकार है, "कैंडी क्रश गेम किसने बनाया है जरा उसका पता दो यार.....अत्ता माझी सटकली....।" इससे पहले मनीष ने अपने स्टेट्स में लिखा था "कैन्डी क्रश के दीवानो....अब मेरा धैर्य टूट रहा है.....।"
इस तरह के कई फ्रेंड हैं जिनके द्वारा बार-बार अपने fb स्टेट्स के जरिए मना किए जाने के बाद भी उन्हें कैंडी क्रश गेम खेलने की रिक्वेस्ट मिल रही है। ऐसे ही कई किस्से होंगे आप लोगों की टाइमलाइन पर भी।
यूं बंद करें नोटिफिकेशन
अगर आप भी इस प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी फेसबुक के सेटिंग ऑप्शन में जाकर कुछ चेंजेज करने हैं, जिनसे आप इस तरह के अन्य गेम खलने की रिक्वेस्ट से भी छुटकारा पा सकते हैं।1 : फेसबुक के रिक्वेस्ट पेज पर लॉग-इन करिए।
2 : इस पेज पर अगर कोई रिक्वेस्ट दिख रही हो, तो उस रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन पर करसर लेकर जाइए, यहां आपको X यानि Turn Off का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद Turn Off और Keep On का ऑप्शन आएगा, Turn Off पर क्लिक करके इसे ब्लॉक कर दीजिए।
बस, इतना सा करने के बाद आप कैंडी क्रश के जैसे ही अन्य तरह की अनचाही रिक्वेस्ट से छूटकर पा सकते है। बधाई हो दोस्तों, आपको कैंडी क्रश के सितम से मुक्ति मिल गई है।