डरा धमकाकर शराब व नकदी की लूट
बून्दी । देई थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के पास लगभग सात आठ लोगो ने मिलकर शराब लेकर जा रही जीप मे से लूट की वारदात कर शराब व नकदी लूट ली...

मंगलवार रात्रि करीब साढे दस बजे की घटना है। करण सिंह राजपूत पुत्र शिवराज अपने दो अन्य साथियो के साथ जीप मे ५७ पेटी अंग्रेजी शराब लेकर बून्दी से बीजन्ता शराब के दूकान पर लेकर आ रहे थे। रास्ते मे मानपुरा गांव के समीप लक्ष्मीपुरा निवासी बनवारी मीणा,करोडी लाल व शिवराज मीणा अपने तीन चार अन्य साथियो के साथ जीप के आगे मोटरसाईकिलो को फंसाकर जीप रूकवा दी । व जीप मे सवार करण सिंह व उसके साथीयो को डरा धमकाकर जीप मे से उतार दिया ।
आरोपियो ने करण सिंह से एक मोबाइल १८ हजार रूपये नकद व आधार कार्ड व ड्राईविंग लाइनसेंस छीन लिए। बनवारी मीणा जीप को लेकर फरार हो गया। बाद मे तलाशी के दोरान पांडूला गांव के समीप हेण्डपम्प के पास जीप मिल गई। जिसमे रखी ५७ पेटी शराब मे से २० पेटी बीयर की गायब मिली। जीप मे ४२ बीयर व १५ शराब के कर्वाटर रखे हुए थे। वारदात के बाद करणसिंह देई थाने पहुंचे व मामले की रिपोर्ट दी जिसमे तीन नामजद व तीन चार अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की शुरूआत की। थानाधिकारी ऊधम सिंह ने बताया कि आरोपियो की तलाश की जा रही है।