शुटिंग के दौरान सनी लिओन ने किया अभिनेत्री को घायल

मुंबई। भारतीय मूल की पूर्व कनाडियन पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी सनी लियोन ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान साथी अभिने...

मुंबई। भारतीय मूल की पूर्व कनाडियन पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड अभिनेत्री बन चुकी सनी लियोन ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान साथी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना को घायल कर दिया। इससे करिश्मा के पेट में चोट लगी। हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं थी, इसके चलते शूटिंग शेड्यूल नहीं बदला गया।

निर्देशक देवांग ढोलकिया की अगली फिल्म में सनी ओर करिश्मा साथ काम कर रही है। सैट पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शूटिंग के दौरान दोनों अभिनेत्रियां बिना बॉडी डबल के शूट कर रही थी। पीछा करने के एक सीन में सनी अचानक से फिसल गई और करिश्मा से टकरा गई। इससे करिश्मा के पेट में चोट आई।

करिश्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि कुछ घंटों तक मुझे बर्फ से सेक करना पड़ा। मेरे घुटने और पेट में चोट आई। इस तरह की चोटों से आप मजबूत बनते। इस से मुझे आत्मविश्वास मिलता है कि एक्शन सीन मैं खुद कर सकती हूं। करिश्मा एक दिन के रेस्ट के बाद फिर से शूटिंग के लिए लौट आई।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 5048595922754233547
item