झुंझुनूं से भाजपा की संतोष अहलावत की ऐतिहासिक जीत
1957 के बाद से पहली बार हासिल हुई भाजपा की जीत झुंझुनूंं। राजस्थान के झुंझुनूं लोकसभा सीट के इतिहास में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज कर यहा...
1957 के बाद से पहली बार हासिल हुई भाजपा की जीत
झुंझुनूंं। राजस्थान के झुंझुनूं लोकसभा सीट के इतिहास में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज कर यहां कमल खिलाने में सफल हुई है। यहां भाजपा की सबसे बड़ी जीत सामने आई है। यहां कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ट नेता शीशराम ओला की पुत्रवधु डॉ. राजबाला ओला से भाजपा प्रत्याशी व विधायक संतोष अहलावत से सीधी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन मतदाताओं ने इस बार ओला परिवार को नकारते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाई। सुबह शुरू हुई मतगणना से ही भाजपा प्रत्याशी संतोष अहलावत कांग्रेस प्रत्याशी से बढ़त बनाए हुए लगातार आगे बढ़ रही थी। नतीजे आते-आते भाजपा की संतोष अहलावत ने राजबाला ओला को 2,33,834 वोटों से करारी शिकस्त दी। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि आम आदमी पाटी के प्रत्याशी छठे स्थान पर सिमट कर रह गये। भाजपा प्रत्याशी को कुल 4,88,182 मत हासिल किए। वहीं कांग्रेस प्रत्यासी राजबाला ओला ने 2,54,347 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राजकुमार शर्मा को 2,5,917 मत मिले। इसके अलावा आम आदमी पाटी के राज कादियान को कुल 10,283 मत ही हासिल कर पाए।
1997 से लेकर 2009 तक के चुनावों में भाजपा का कमल झुंझुनूं सीट पर कभी नहीं खिल पाया था। भाजपा नेत्री संतोष अहलावत इससे पहले 2004 के आम चुनाव में दिवंगत शीशराम ओला को टक्कर दे चुकी थी। उस दौरान अहलावत को मात्र 23,355 वोटो से हार देखनी पड़ी थी। इस बार कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमे 9 प्रत्याशियों की जमानत तक नही बच पाई। पहली बार झुंझुनूं लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत को मोदी लहर के रूप में माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 17 अप्रेल को हुए चुनावों के बाद से ही सट्टा बाजार में अहलावत की जीत की चर्चाएं थीं, जबकि एक्जीट पोल के सर्वे में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजबाला ओला की जीत बताई जा रही थी।
विजयी हुई भाजपा नेत्री संतोष अहलावत ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि मोदी लहर , मुख्यमंत्री का प्रयास और कार्यकताओ की मेहनत और जनता के प्यार की वजह से जीत हासील हुई है। उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता पीने के पानी उपलब्ध करवाना , ग्रामीण इलाकों की सड़कों को शहरों से जोडऩा, ब्राडगेज लाईन को जल्द से जल्द पुरा करवाकर शुरू करवाना व सैनिक स्कुल की स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों पर प्राथमिकता रहेगी। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और जमकर पटाखे फोड़े और मिठाईयां बाटी।