जब कंगना ने किया वीर को किस, तो...
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत इन दिनों अपनी फिल्म ‘रानी रिवॉल्वर’ को लेकर खबरों की सुर्खियों में छाई हुई है। रानी रिवॉल्वर में क...
फिल्म में चम्बल की डकैत बनी कंगना से जुड़ी नई खबर यह है कि इस फिल्म में कंगना ने अपने को-स्टार वीर दास के शूट किए गए एक सीन में काफी वाइल्ड अंदाज में किस करती हुई नजर आने वाली है।
फिल्म की टीम से जुड़े के सूत्र के मुताबिक, फिल्म के एक सीन में पुलिस कंगना को गिरफ्तार करने के लिए आती है, जिस पर कंगना उनसे कुछ मोहलत मांगती है और कहती है कि उसे एक जरूरी काम करना है। इसके बाद कंगना वीर दास को एक कमरे में खींचकर ले जाती है और उसके साथ लिप-लॉप करने लग जाती है।
इस सीन को फिल्माते हुए कंगना अपने किरदार में इताना डूब गई कि उन्होंने वीर को इतना जबरदस्त किस किया कि वीर के होंठ से खून निकलने लग जाता है। उल्लेखनीय है कि आज तक किसी और अभिनेत्री में इस तरह से अनौखा और इतना कामुक किरदार नहीं निभाया है।
बहरहाल, कंगना की इस फिल्म को देखने के लिए उनके प्रशंसक और सिनेप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिवाल्वर रानी 25 अप्रेल को रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर आएगी।