हार्ड कौर-हनी सिंह का एयरपोर्ट पर हुआ मिलन
PR मुंबई। इन दिनों रैप आर्टिस्ट हनी सिंह का जादू युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है। रैपर हनी सिंह के साथ पिछले दिनों एक ऐसा वाकिया उस वक्त...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/01/honey-singh-and-hard-kaur-meet-at-airport.html
![]() |
PR |
दरअसल, हुआ ये कि जब हनी सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली फलाइट का इन्तजार कर रहे थे, उसी वक्त वहाँ पर एक और रैप आर्टिस्ट भी मौजूद थी और वह भी दिल्ली जाने वाली फलाइट का ही इन्तजार कर रही थी।
जब हनी सिंह ने वहाँ मौजूद रैप आर्टिस्ट हार्ड कौर को देखा तो वे खुद हार्ड कौर से मिलने के लिए गए। पास में पहुंचने पर हार्ड कौर ने भी आगे बढ़ कर उनका स्वागत किया। इसके बाद काफी देर तक दोनों ही रैपर आपस में बात करते रहे। यह पहला ही मौका था जब ये दोनों आपस में मिले थे।
इसके बाद दिल्ली पहुँचने पर वहां भी दोनों ने साथ-साथ पार्टी भी की। हालांकि इसके पहले दोनों ने एक-दूसरे के लिए बहुत कुछ कहा है लेकिन जब दोनों एक-दूसरे से मिले तो दिल खोल कर मिले और अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर दो अच्छे दोस्तों की तरह ही मुलाकात भी की।
बहरहाल, इन दोनों कलाकारों ने तो अपने गिले-शिकवे भुलाकर दोस्ती कर ली है, लेकिन इन दोनों की इस मुलाकात से लोगों को सीखना चाहिये कि किस तरह से पुराने गिले-शिकवे भुला-कर आगे बढ़ा जाता है और नए दोस्त बनाए जाते हैं।