मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों में एक और खुलासा
बालोतरा। जिला पुलिस अधिक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार अमृतलाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा व सुखाराम विश्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिका...

सुखाराम विश्नोई निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व मे रावताराम स.उ.नि., सुखदेव ,राकेश कुमार, जसाराम,उदयसिंह की गठित टीम द्वारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर आरोपी मुलजिमान रहीमखां पुत्र मुबिनखां जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी देवीकोट, पुलिस थाना सांगड़, जिला जैसलमेर, शकुरखां पुत्र गजनखां जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी देवीकोट, पुलिस थाना सांगड़, जिला जैसलमेर,पोकरराम पुत्र भोमाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी कानासर पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर, वीरमाराम पुत्र राणाराम जाति मेघवाल उम्र 19 साल निवासी कानासर पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर, अचलाराम पुत्र जोधाराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी झाख, पुलिस थाना गिड़ा, जिला बाड़मेर को दस्तीयाब कर गहन पुछताछ करने कर कुख्यात मोटरसाईकिल चोर लूणाराम द्वारा बालोतरा से चोरी की गई मोटरसाईकलें खरीदना स्वीकार किया है।
इस अभियान में अब तक टीम द्वारा कुल 25 मोटरसाईकलें बरामद की जा चुकी है। 7-8 मोटरसाईकिल और बरामद होने की संभावना है।