पूर्व न्यायाधीश गांगुली ने जवाब देने के लिए मांगा समय
कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए.के. गांगुली ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से जवाब देने के लिए चार सप्ताह ...
देशभर के राजनेताओं ने गांगुली से पश्चिम बंगाल के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा है। गांगुली ने मंगलवार को कहा, "एनसीडब्ल्यू ने मामले में मुझसे जवाब मांगा है और मैंने जवाब तैयार करने के लिए चार सप्ताह का समय देने की मांग की है।"
गांगुली के खिलाफ यौन प्रताड़ना के आरोपों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू ने 6 दिसंबर को नोटिस जारी करते हुए उनसे अपनी स्थिति साफ करने के लिए कहा है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय की एक समिति ने उन्हें इंगित किया है। इस बीच इस्तीफे की चहुंओर उठ रही मांग के बावजूद अपने पद पर बने रहने वाले गांगुली ने एक महिला की छेड़खानी से संबंधित मामले की जांच के आदेश दिए हैं।