राज्यसभा में आज तय होगा लोकपाल बिल का भविष्य
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल बिल पर राज्यसभा में आज बहस होगी और इसका भविष्य तय होगा। सपा को छोड़कर लगभग सभी दलों ने बिल का समर्थन...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/12/future-of-lokpal-bill-will-be-decide-today.html
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल बिल पर राज्यसभा में आज बहस होगी और इसका भविष्य तय होगा। सपा को छोड़कर लगभग सभी दलों ने बिल का समर्थन करने का आश्वासन दिया है। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी शामिल नहीं हुई।संसद का मौजूदा सत्र 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
अधिकांश दलों की हामी के बाद राज्यसभा में बिल के पारित होने की पूरी उम्मीद है। सरकार और मुख्य विपक्षी दल भाजपा बिल को हंगामे के बीच भी पारित कराने पर सहमत हैं। वहीं, मुलायम सिंह यादव की सपा इसे किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने देने की बात बार-बार दोहरा रही है। सोमवार को सर्वदलीय बैठक से भी सपा नदारद रही। सपा को मनाने की सरकार की कोशिशें जारी हैं।
इस बीच, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकपाल बिल को पास कराने के लिए संसद का सत्र बढ़ाया जा सकता है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, हमारी पार्टी राज्यसभा में लोकपाल विधेयक का विरोध करना जारी रखेगी और हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर से संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ को इस बारे में किसी तरह के आश्वासन को मनगढंत करार देते हुए रामगोपाल ने कहा, ऐसी बात मुलायम सिंह ने नहीं कही कि समाजवादी पार्टी लोकपाल विधेयक का समर्थन करेगी। यह पूरी तरह से गलत है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सपा इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित करना जारी रखेगी और विधेयक को पारित नहीं होने देगी, उन्होंने कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हम इसका विरोध करेंगे और समर्थन नहीं करेंगे।
अधिकांश दलों की हामी के बाद राज्यसभा में बिल के पारित होने की पूरी उम्मीद है। सरकार और मुख्य विपक्षी दल भाजपा बिल को हंगामे के बीच भी पारित कराने पर सहमत हैं। वहीं, मुलायम सिंह यादव की सपा इसे किसी भी कीमत पर पारित नहीं होने देने की बात बार-बार दोहरा रही है। सोमवार को सर्वदलीय बैठक से भी सपा नदारद रही। सपा को मनाने की सरकार की कोशिशें जारी हैं।
इस बीच, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि लोकपाल बिल को पास कराने के लिए संसद का सत्र बढ़ाया जा सकता है। सपा नेता रामगोपाल यादव ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, हमारी पार्टी राज्यसभा में लोकपाल विधेयक का विरोध करना जारी रखेगी और हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की ओर से संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ को इस बारे में किसी तरह के आश्वासन को मनगढंत करार देते हुए रामगोपाल ने कहा, ऐसी बात मुलायम सिंह ने नहीं कही कि समाजवादी पार्टी लोकपाल विधेयक का समर्थन करेगी। यह पूरी तरह से गलत है।
यह पूछे जाने पर कि क्या सपा इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित करना जारी रखेगी और विधेयक को पारित नहीं होने देगी, उन्होंने कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हम इसका विरोध करेंगे और समर्थन नहीं करेंगे।