दिल्ली में मुफ्त पानी के बाद सस्ती बिजली पर फैसला आज
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की कमान संभालते ही अपने वादे पूरे करने में जुट गई है। सोमवार को घोषणा पत्र के मुताबिक दिल्लीवास...
सूत्रों के मुताबिक 0-200 यूनिट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 50 फीसदी तक सस्ती बिजली मिल सकती है। वहीं 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 25 फीसदी तक सस्ती बिजली का तोहफा मिल सकता है। आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिजली के दामों में 50 फीसदी तक की कटौती का वादा किया था, जिसके बारे में आज शाम तक घोषणा की जा सकती है, जिसका फायदा दिल्ली की लगभग 70 फीसदी आबादी को मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर डीईआरसी ने मार्च तक फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली की कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। डीईआरसी के चेयरमैन पी डी सुधाकर ने कहा है कि बिजली कंपनियां हर तीन महीने बाद अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट बताती हैं, इस बार उन पर एडिशनल चार्ज नहीं पड़ा है इसलिए इस बार मार्च तक फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ेगा यानि मार्च तक फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली के रेट नहीं बढ़ेंगे।