राजस्थान में बहुमत की ओर बढ़ती भाजपा
जयपुर। राजस्थान में 14वीं विधानसभा के लिए 1 दिसम्बर को हुए मतदान के बाद आज मतगणना शुरू हो चुकी है और दोनों ही प्रमुख पार्टियों के लिए का...
अभी तक के रुझानों के अनुसार 199 सीटों में 182 सीटों के रुझान मिले है, जिसमें 136 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं और रुझानों के मुताबिक कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है। कांग्रेस को 27 सीटों पर बढ़त मिल रही है। इसके अलावा राजपा को 7, बसपा को 3 और अन्य को 9 सीटों पर बढ़त मिल रही है।
यहां कुल 2,087 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य में दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला माना जा रहा है। यहां 200 सीटों में से 199 सीटों के लिए चुनावी मुकाबला हुआ था। चुरू निर्वाचन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार का निधन हो जाने के कारण यहां चुनाव टाल दिया गया, वहां 13 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता वसुंधरा राजे के अलावा राज्य कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गुर्जर नेता प्रह्लाद गुंजल और नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मीणा समुदाय के नेता किरोड़ी लाल मीणा आदि प्रमुख उम्मीदवार हैं। कांग्रेस और भाजपा ने सभी 200 सीटों पर जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 150 और बसपा 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।