बिग बॉस में आधी रात को जब तनीषा-अरमान में हुआ किस

मुम्बई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में होने वाली गतिविधियों और हरकतों से तो हर कोई वाकिफ है और इस बार बिग बॉस के सातवें सीजन में इन दिनों त...

मुम्बई। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में होने वाली गतिविधियों और हरकतों से तो हर कोई वाकिफ है और इस बार बिग बॉस के सातवें सीजन में इन दिनों तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली के बीच बढ़ती नजदीकियों के किस्‍से खूब चर्चित हो रहे हैं। दोनों हर समय साथ-साथ दिखाई देते हैं, यहां तक‍ कि तनीषा तो अक्सर अरमान को लेकर की जाने वाली बात पर बिग बॉस के घर में रह घरवालों से लड़ पड़ती हैं।

सलमान खान अपनी दोस्‍त काजोल की बहन तनीषा और अरमान को वीकएंड के वाऊ में कह चुके हैं कि कैमरे उन पर हर वक्‍त निगाह रखते हैं, इसलिए वे सावधान रहें। सलमान की चेतावनी के बाद तनीषा ने अब अरमान को सबके सामने मसाज देना तो बंद कर दिया है, लेकिन वे कई बार स्‍मोकिंग रूम में एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई पड़ जाते हैं।

बिग बॉस के सातवें सीजन में इस बार तो उस वक्त सारी हदें ही पार हो गई जब तनीषा और अरमान ने आधी रात के वक्त जब सभी घर वाले सो रहे थे और बत्ती बुझा दी गई थी, तब एक-दूसरे को किस करते देखे गए। fashionscandal ने एक तस्‍वीर अपलोड की है, जिसमें तनीषा और अरमान एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे में, इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ये शो को और अधिक पॉप्युलर बनाने के लिए किया गया कोई पब्लिसिटी स्टंट वाला कोई फंदा था ये फिर तनीषा-अरमान के बीच चल रहा कोई चक्कर, या फिर कुछ और।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Television 1862653707517792219
item