संविधान संबंधित मुद्दों पर राज्यपालों का विचार-विमर्श जयपुर में
राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा इस संबंध में राष्ट्रपति की ओर से बनाए गए राज्यपालों के समूह की समन्वयक हैं और इसी के नाते उन्होंने यह बैठक यहां बुलाई है।
इस समूह में आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई. एस. एल नरसिम्हन, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त, गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला, हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल उर्मिला सिंह, झारखण्ड के राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव और उड़ीसा के राज्यपाल एस.सी. जमीर शामिल हैं।
राज्यपालों की बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. राज्यपाल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार भी एक-दो राज्यपालों को सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित करने की भी योजना बना रही है। गुजरात की राज्यपाल तो वैसे भी जयपुर की है, वे यहां मंत्री रही है।