सुपर बकवास साबित हुई वीना मालिक की सुपरमॉडल
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/supermodel-of-veena-malik-has-proved-to-supercrap.html
मुंबई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। नवीन बत्रा निर्देशित फिल्म सुपरमॉडल में वीना मलिक और अश्मित पटेल लीड रोल में हैं। यह फिल्म ऐसी ही उभरती हुई लड़कियों की कहानी है, जो फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाना चाहती हैं।
फिल्म की कहानी में विजय माल्या से प्रेरित एक अमीर शराब व्यवसायी देव वालिया (हर्ष छाया) को अपने नए ब्रांड के लिए सुपर मॉडल्स की तलाश है। वह फिजी आयलैंड में टैलेंट हंट का जिम्मा एक फैशन फोटोग्राफर (अश्मित पटेल) को देता है। बिकिनी कैलेंडर शूट के लिए मध्यमवर्गीय परिवार से आई लड़कियां फिजी के आइलैंड जा पहुंचती हैं, सुपर मॉडल बनने का इनाम है 10 करोड़ रुपए है।
सुपर मॉडल बनने के लिए पहुंची पांच हसीनाओं के बीच कड़ा मुकाबला होता है, जो एक-दूसरे को हराने और नीचा दिखाने में जुटा है। इनमे से ही एक मॉडल होती है वीना मलिक। फिजी पहुंचते ही एक खतरनाक खेल शुरू हो जाता है। यहीं से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट और एक-एक करके मॉडल्स की हत्या होने लगती हैं। शक की सुई आकर ठहरती है वीना मलिक पर। इसके बाद अचानक ये फिल्म एक थिल्रर बन जाती है। फिल्म में फैशन जगत का जैसी तस्वीर दिखाई गई है, जिसके सामने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन तो आपको एक क्लासिक लगने लगेगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, बॉबी डार्लिग, आदि ईश्वरानी ने भी अभिनय किया है और संगीत डीजे शेजवुड का है।
कुल मिलकर कहा जाए तो पूरी फिल्म वीना मलिक से एक्सपोज़ करवाने का बहाना भर है। फिल्म में उनके किसिंग सीन्स और बोल्ड सीन्स की भरमार है। अगर ग़लती से आप वीना मलिक के फैन है तो ये फिल्म आपके लिए ही है। लेकिन इसके अलावा फिल्म में कुछ भी बात करने लायक़ नहीं है। अस्मित पटेल पूरी फिल्म में एक ही एक्सप्रेशन के साथ नज़र आते हैं। हर्ष छाया और जैकी श्रॉफ जैसे अच्छे कलाकारों ने ये फिल्म क्यों साइन की, इसका जवाब शायद वो ही दे सकते हैं।
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक कहती हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'सुपरमॉडल' में कई बिकनी पहनी हैं इसलिए वह दोबारा यह परिधान नहीं पहनना चाहतीं। 29 वर्षीया वीना ने कहा, "इस फिल्म में मैंने कई बिकनी पहनी हैं, मैंने पहले कभी इस परिधान को इतना नहीं पहना। अब मेरा दोबारा बिकनी पहनने का इरादा नहीं है।"
फिल्म की कहानी में विजय माल्या से प्रेरित एक अमीर शराब व्यवसायी देव वालिया (हर्ष छाया) को अपने नए ब्रांड के लिए सुपर मॉडल्स की तलाश है। वह फिजी आयलैंड में टैलेंट हंट का जिम्मा एक फैशन फोटोग्राफर (अश्मित पटेल) को देता है। बिकिनी कैलेंडर शूट के लिए मध्यमवर्गीय परिवार से आई लड़कियां फिजी के आइलैंड जा पहुंचती हैं, सुपर मॉडल बनने का इनाम है 10 करोड़ रुपए है।
सुपर मॉडल बनने के लिए पहुंची पांच हसीनाओं के बीच कड़ा मुकाबला होता है, जो एक-दूसरे को हराने और नीचा दिखाने में जुटा है। इनमे से ही एक मॉडल होती है वीना मलिक। फिजी पहुंचते ही एक खतरनाक खेल शुरू हो जाता है। यहीं से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट और एक-एक करके मॉडल्स की हत्या होने लगती हैं। शक की सुई आकर ठहरती है वीना मलिक पर। इसके बाद अचानक ये फिल्म एक थिल्रर बन जाती है। फिल्म में फैशन जगत का जैसी तस्वीर दिखाई गई है, जिसके सामने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन तो आपको एक क्लासिक लगने लगेगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, बॉबी डार्लिग, आदि ईश्वरानी ने भी अभिनय किया है और संगीत डीजे शेजवुड का है।
कुल मिलकर कहा जाए तो पूरी फिल्म वीना मलिक से एक्सपोज़ करवाने का बहाना भर है। फिल्म में उनके किसिंग सीन्स और बोल्ड सीन्स की भरमार है। अगर ग़लती से आप वीना मलिक के फैन है तो ये फिल्म आपके लिए ही है। लेकिन इसके अलावा फिल्म में कुछ भी बात करने लायक़ नहीं है। अस्मित पटेल पूरी फिल्म में एक ही एक्सप्रेशन के साथ नज़र आते हैं। हर्ष छाया और जैकी श्रॉफ जैसे अच्छे कलाकारों ने ये फिल्म क्यों साइन की, इसका जवाब शायद वो ही दे सकते हैं।
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक कहती हैं कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'सुपरमॉडल' में कई बिकनी पहनी हैं इसलिए वह दोबारा यह परिधान नहीं पहनना चाहतीं। 29 वर्षीया वीना ने कहा, "इस फिल्म में मैंने कई बिकनी पहनी हैं, मैंने पहले कभी इस परिधान को इतना नहीं पहना। अब मेरा दोबारा बिकनी पहनने का इरादा नहीं है।"