कोर्ट परिसर से भागते 2 कैदियों को पुलिस और वकीलों ने पकड़ा
उदयपुर। उदयपुर शहर के कोर्ट परिसर में उस वक्त अचानक से खलबली मच गई जब दो विचाराधीन कैदियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद चालानी गा...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/09/police-and-lawyers-caught-two-prisoners.html
उदयपुर। उदयपुर शहर के कोर्ट परिसर में उस वक्त अचानक से खलबली मच गई जब दो विचाराधीन कैदियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद चालानी गार्ड और वकीलों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।
घटना शुक्रवार की शाम तब घटी जब कोर्ट परिसर में बने बैरक से कैदियों को पुलिस बस में बिठाया जा रहा था, तभी राजू राम और मांगी लाल नाम के दो कैदी चालानी गार्ड को धक्का देकर भाग निकले। राजू राम भागते हुए वकीलों के चैम्बर्स के बरामदे से होते हुए करीब 10 फीट नीचे कूदकर कोर्ट के मुख्य द्वार तक पहुंच गया, वहां मौजूद अधिवक्ताओं और आम लोगो ने उसे पकड़ लिया।
वहीं दूसरा कैदी मांगीलाल बरामदे से होते हुए सीधा मुख्य सड़क पर कूदा और भागते हुए पास ही स्थित डी पी ज्वेलर्स के पास ही खाली पड़े प्लाट की दीवार फांदते हुए नीचे कूद गया, लेकिन यहां पर एक चलानी गार्ड भंवरलाल मीणा ने उसका पीछा कर दिवार से कूदते हुए मांगीलाल को धर दबोचा।
घटना के दौरान सिपाही भंवरलाल को मामूली चोटें भी आई है। जानकारी के अनुसार दोनों कैदी भींडर के हैं और लूट के मामले में विचाराधीन है। राजूराम जनवरी और मांगीलाल मई 2013 से उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद है।
घटना शुक्रवार की शाम तब घटी जब कोर्ट परिसर में बने बैरक से कैदियों को पुलिस बस में बिठाया जा रहा था, तभी राजू राम और मांगी लाल नाम के दो कैदी चालानी गार्ड को धक्का देकर भाग निकले। राजू राम भागते हुए वकीलों के चैम्बर्स के बरामदे से होते हुए करीब 10 फीट नीचे कूदकर कोर्ट के मुख्य द्वार तक पहुंच गया, वहां मौजूद अधिवक्ताओं और आम लोगो ने उसे पकड़ लिया।
वहीं दूसरा कैदी मांगीलाल बरामदे से होते हुए सीधा मुख्य सड़क पर कूदा और भागते हुए पास ही स्थित डी पी ज्वेलर्स के पास ही खाली पड़े प्लाट की दीवार फांदते हुए नीचे कूद गया, लेकिन यहां पर एक चलानी गार्ड भंवरलाल मीणा ने उसका पीछा कर दिवार से कूदते हुए मांगीलाल को धर दबोचा।
घटना के दौरान सिपाही भंवरलाल को मामूली चोटें भी आई है। जानकारी के अनुसार दोनों कैदी भींडर के हैं और लूट के मामले में विचाराधीन है। राजूराम जनवरी और मांगीलाल मई 2013 से उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद है।