राजस्थान सड़क निर्माण के क्षेत्र में हुआ अग्रणी : भदेल
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है । प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का न...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/02/blog-post_56.html
अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है । प्रतिदिन सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का निर्माण होता है । राज्य पिछले तीन सालों में सड़कों के क्षेत्र में बहुत विकसित हुआ है।
भदेल ने संसदीय सचिव सुरेश रावत के साथ आज रविवार को माखुपुरा तिराहे से हटुण्डी तक 1.20 करोड़ रूपये की लागत से सड़क के नवीनीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भदेल ने कहा कि माखुपुरा से हटुण्डी तक की सड़क का एक करोड़ बीस लाख रूपये की लागत से नवीनीकरण तथा सुद्दढ़ीकरण किया जाएगा। माखुपुरा, खानपुरा तथा हटुण्डी पुलिया के पास सीसी रोड बनेगी साथ ही हटुण्डी गांव में नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्र के समस्त गांवों को सुविधा होगी।
सड़क पर यातायात दबाव को देखते हुए नियमित मरम्मत की जाने की आवश्यकता है। समय समय पर मरम्मत होती रहे इसके लिए इस सड़क को अपग्रेड करवाने के प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र की पेेयजल समस्या का समाधान करने के लिए नई पाइप लाईनें बिछाई गई है। पटेल की ढाणी के लिए पाईप लाईन डालने का कार्य 50 लाख की राशि से किया जाएगा।
पूर्व में भी सुन्दर विहार तथा उतरांचल काॅलोनी में पेयजल पाइप लाइन तथा सीसी सड़क निर्माण पर करोड़ों व्यय किए गए है। इसी प्रकार क्षेत्र के दो मिसिंग लिंक सड़क के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इसका कार्य शीघ्र ही आरंभ करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से माखुपुरा चौराहे से पर्वतपुरा चौराहे तक 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य करोड़ों रूपए से करवाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन, बस स्टाॅप आदि भी बनाए जाएंगे।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को श्रमिक कार्ड जैसी उपयोगी योजना के समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चन्द्रकांता सहित निकटवर्ती गांवों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
भदेल ने संसदीय सचिव सुरेश रावत के साथ आज रविवार को माखुपुरा तिराहे से हटुण्डी तक 1.20 करोड़ रूपये की लागत से सड़क के नवीनीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भदेल ने कहा कि माखुपुरा से हटुण्डी तक की सड़क का एक करोड़ बीस लाख रूपये की लागत से नवीनीकरण तथा सुद्दढ़ीकरण किया जाएगा। माखुपुरा, खानपुरा तथा हटुण्डी पुलिया के पास सीसी रोड बनेगी साथ ही हटुण्डी गांव में नाले पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जाएगा। इससे क्षेत्र के समस्त गांवों को सुविधा होगी।
सड़क पर यातायात दबाव को देखते हुए नियमित मरम्मत की जाने की आवश्यकता है। समय समय पर मरम्मत होती रहे इसके लिए इस सड़क को अपग्रेड करवाने के प्रयास किए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र की पेेयजल समस्या का समाधान करने के लिए नई पाइप लाईनें बिछाई गई है। पटेल की ढाणी के लिए पाईप लाईन डालने का कार्य 50 लाख की राशि से किया जाएगा।
पूर्व में भी सुन्दर विहार तथा उतरांचल काॅलोनी में पेयजल पाइप लाइन तथा सीसी सड़क निर्माण पर करोड़ों व्यय किए गए है। इसी प्रकार क्षेत्र के दो मिसिंग लिंक सड़क के लिए लगभग एक करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। इसका कार्य शीघ्र ही आरंभ करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के माध्यम से माखुपुरा चौराहे से पर्वतपुरा चौराहे तक 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य करोड़ों रूपए से करवाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन, बस स्टाॅप आदि भी बनाए जाएंगे।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ताओं को श्रमिक कार्ड जैसी उपयोगी योजना के समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चन्द्रकांता सहित निकटवर्ती गांवों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।