राजस्थान सिंधी युवा सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन

अजमेर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सिंधी भाषा शिक्षा के विकास के उद्देश्य से आगामी 05 मार्च को आयोजित होने वाले राजस्थान सिंधी युवा सम...

अजमेर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सिंधी भाषा शिक्षा के विकास के उद्देश्य से आगामी 05 मार्च को आयोजित होने वाले राजस्थान सिंधी युवा सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज दिनांक 25 फरवरी, 2017 को माननीय शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो.वासुदेव देवनानी के करकमलो द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि आगामी 05 मार्च को मेरवाड़ा स्टेट भागचन्द की कोठी, अजमेर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में पूरे प्रदेष से सिंधी समाज के युवा भाग लेंगे। परम श्रद्धेय महामंडलेश्वर स्वामी हंसराज जी महाराज द्वारा आश्रीवचन से कार्यक्रम के आगाज में प्रो. वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता रहेगी।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री राजस्थान सरकार श्रीचंद कृपलानी एवं विषिष्ट अतिथि ज्ञानदेव आहूजा विधायक रामगढ़, अलवर ज्ञानदेव आहूजा एवं विधायक चैहटन तरूणराय कागा रहेंगे। सम्मेलन में मुख्य वक्ता डाॅ रविप्रकाश टेकचन्दानी, डायरेक्टर राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद रहेंगे। युवाओं को सिंधी भाषा, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ प्रषासनिक सेवाओं में सफलता के लिए मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसरों के सम्बंध में सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु गठित की गई समिति के सदस्य डाॅ प्रताप पिंजानी, तुलसी सोनी, जयकिशन पारवानी, दीपेन्द्र लालवानी, मनोहर मोटवानी, रमेश चैलानी, घनश्याम भूरानी, डाॅ. कमला गोकलानी, गोविन्द खटवानी, राजू उदेरानी, बलराम हरलानी, पारस लौंगानी, डाॅ. ललित शिवनानी, डाॅ विनोद टेकचन्दानी, श्वेता शर्मा, कुमार लालवानी, गोविन्द जेनानी, घनश्याम भगत, राजेश झूरानी, काजल जेठवानी, अशोक मंगलानी, पुरूषोत्तम तेजवानी, गौरव मीरवानी आदि मौजूद रहे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8746606942534417036
item