स्पीकर केवल सत्ता पक्ष को खुश करने का काम नहीं करें : गहलोत

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को एक ...

Jaipur, Rajasthan, Vidhan Sabha, Rajasthan Assembly, Rajasthan Vidhansabha, Ashok Gehlot, Budget Session, Kailash Meghwal
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को एक बार फिर से सभी दलों के प्रति उनका दायित्व याद दिलाया है। गहलोत ने कहा कि भले ही विपक्ष छोटा हो लेकिन सदन में उनके हितों की भी रक्षा करना अध्यक्ष महोदय का दायित्व होता है। ऐसे में अध्यक्ष महोदय को चाहिए कि वे केवल सत्तापक्ष को खुश करने का काम नही करें।

विधानसभा के सदन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सदन में स्पीकर केवल सत्ता पक्ष को खुश करने का काम नहीं करें। उन्होंने कहा कि जब कैलाश मेघवाल ने विधानसभा अध्यक्ष के पद को सम्भाला था, तब उन्होंने कहा था कि अब वे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं रहे हैं, वे विधानसभा के अध्यक्ष हो गए हैं, जो सत्ता एवं विपक्ष दोनों के ही हितों की रक्षा करता है। लेकिन इसके बावजूद मेघवाल अभी तक अपना स्पीकर धर्म सही से निभा पाने में कामयाब नहीं हुए हैं।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5251057623065150337
item