उमंग ने किया आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुद्धवार को  गांधी भवन चौराहा, स्टेशन रोड पर  वाहन चालकों को गुलाब के फूल द...

अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुद्धवार को  गांधी भवन चौराहा, स्टेशन रोड पर  वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमो का पालन करने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहिल्यानी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रमो के तहत आमजन में यातायात नियमो की जानकारी के साथ जागरूकता के प्रयास किये जाते है, इसके लिए विभिन्न संस्थाओं और स्वयं सेवी संगठनों को भी पहल करनी चाहिए।

लायंस क्लब उमंग की अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि यातायात नियमो का पालन जीवन रक्षा के लिए जरुरी है। ऐसे आयोजन एक सप्ताह न होकर वर्ष पर्यन्त चलने चाहिए, ताकि लोग जागरूक रहे। इस अवसर पर वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमो की पालना का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम में मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसियेशन,अजमेर की भी सहभागिता रही। इस अवसर पर उमंग क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन राजेंद्र गांधी, सुशील गर्ग कंदोई, मोहन कुमार गुप्ता, एसोसियेशन के सरंक्षक पुरषोत्तम टहिल्यानी, अध्यक्ष अर्जुन छतवानी, सचिव मुकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष बाबू खान, जीतेन्द्र विजयवर्गीय भी उपस्तिथ थे।

इस अवसर पर उपस्तिथ लोगो एवं वाहनचालकों को यातायात नियमो की जानकारी की बुकलेट, दिशा सूचक प्रपत्र, पेम्पलेट सहित परिवहन विभाग द्वारा जारी पुस्तक प्रदान की गई, ताकि आमजन इसे पढ़कर एवम  जानकारी लेकर यातायात नियमो की शत प्रतिशत अनुपालना कर सके ।अंत में कार्यक्रम संयोजक इशिका मनोज नानकानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 251784797267964722
item