नया बाजार पशु चिकित्सालय में बनेगी पार्किग, शहर में ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या का होगा समाधान

अजमेर। अजमेर शहर के व्यस्ततम नया बाजार क्षेत्र में यातायात एवं पार्किंग समस्या के समाधान का रास्ता आखिर साफ हो गया। शनिवार को कलक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं पशुपालन विभाग में एमओयू सम्पन्न हुआ। पशुपालन विभाग शीघ्र इस भवन को खाली करेगा, नगर निगम द्वारा यहां पार्किंग बनाई जाएगी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण शास्त्राी नगर स्थित कुक्कुट शाला में नया पशु चिकित्सालय भवन बना कर देगा।

कलेक्ट्रेट के सभागार में आज प्रातः शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा तथा जिला कलेक्टर गौरव गोयल की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। नगर निगम की ओर से सीईओ प्रियवृत पंड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण से सचिव उज्जवल राठौड़ एवं पशुपालन विभाग से अतिरिक्त निदेशक जी.एल.मीणा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।


प्रो. देवनानी ने बताया कि सालों से इस समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे थे। पशुपालन विभाग का पशु चिकित्सालय शास्त्री नगर स्थित कुक्कुटशाला  परिसर में स्थानांतरिक किया जाएगा। यहां शीघ्र नया भवन बनाया जाएगा। नया बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग और मार्केट बनने से इस क्षेत्र में ट्रेफिक जाम व पार्किंग की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

कलेक्टर गोयल ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा 6819.59 वर्गमीटर का  बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खाली किया जाएगा। नगर निगम द्वारा एडीए को राशि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे शास्त्री नगर में भवन निर्माण होगा।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6047040556013712788
item