जन जागरण समिति ने किया अस्पताल परिसर में वृक्षारेापण
कोटा । ( बून्दी ) मानव जीवन के लिए आॅक्सीजन की महत्ती आवश्यकता है और यह आॅक्सीजन केवल वृक्षों से मितली है। जीवन के लिए आॅक्सीजन चाहिए, तो...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/01/blog-post_54.html
कोटा । ( बून्दी ) मानव जीवन के लिए आॅक्सीजन की महत्ती आवश्यकता है और यह आॅक्सीजन केवल वृक्षों से मितली है। जीवन के लिए आॅक्सीजन चाहिए, तो हमें वृक्ष लगाने होंगे। ऐसा कहना हैं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाू॰नवनीत विजय का। इन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जगत के प्रदूषण रूपी जहर पीकर प्राणुवायु आॅक्सीजन का अमृत प्रदान करते है।
आज प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ॰नवनीत विजय, उपनियंत्रक डाॅ॰ओ॰पी॰वर्मा के आतिथ्य में अस्पताल परिसर में जन जागरण समिति के द्वारा वृक्षारेापण कार्यक्रम आयेाजित किया गया।
पौधे लगारक उनकी सुरक्षार्थ समिति की ओर से ट्री गार्ड भी लगाऐ गऐ। यहाँ पर समिति के सचिव विनोद जोशी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमें अपने जीवन में कम से कम पाँच वृ़क्ष अवश्य लगाने चाहिए, उनकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इन्होंने कहा कि जीवन का आनन्द लेना हैं, तो वह आनंद वृक्षों की हरी भरी छांव मे ही मिलेगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय, डाॅ॰परमानन्द मीणा, महावीर प्रसाद शर्मा, महावीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार काला, धनराज सैनी, नफीस हुसैन, राकेश सक्सैना, गिरधर गोपाल चितौड़ा, प्रदीप, अवनीश, कपिल विजयवर्गीय, नूर मोहम्मद, महावीर पहलवान, राशिद हुसैन, शानू सहित अस्पतान कर्मी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।
आज प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ॰नवनीत विजय, उपनियंत्रक डाॅ॰ओ॰पी॰वर्मा के आतिथ्य में अस्पताल परिसर में जन जागरण समिति के द्वारा वृक्षारेापण कार्यक्रम आयेाजित किया गया।
पौधे लगारक उनकी सुरक्षार्थ समिति की ओर से ट्री गार्ड भी लगाऐ गऐ। यहाँ पर समिति के सचिव विनोद जोशी ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। हमें अपने जीवन में कम से कम पाँच वृ़क्ष अवश्य लगाने चाहिए, उनकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इन्होंने कहा कि जीवन का आनन्द लेना हैं, तो वह आनंद वृक्षों की हरी भरी छांव मे ही मिलेगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश विजयवर्गीय, डाॅ॰परमानन्द मीणा, महावीर प्रसाद शर्मा, महावीर गुप्ता, रविन्द्र कुमार काला, धनराज सैनी, नफीस हुसैन, राकेश सक्सैना, गिरधर गोपाल चितौड़ा, प्रदीप, अवनीश, कपिल विजयवर्गीय, नूर मोहम्मद, महावीर पहलवान, राशिद हुसैन, शानू सहित अस्पतान कर्मी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें।