30 जनवरी से "कुष्ट रोग निवारण" पखवाड़े के दौरान अजमेर जिले में होंगे कई कार्यक्रम

अजमेर। स्वास्थ्य संकुल में दो दिवसीय चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व् नोडल अधिकारी डॉ...

अजमेर। स्वास्थ्य संकुल में दो दिवसीय चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व् नोडल अधिकारी डॉ. लाल थदानी ने स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।

डॉ. थदानी ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम जिला कलेक्टर और एसडीएम की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मनाया जाये । इस दौरान कुष्ठ रोगियों की आशाओं के माध्यम से घर घर सर्वे कर प्राम्भिक स्तर पर पहचान कर  उनका निशुल्क जांच और इलाज़ कराएँ। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, प्रार्थना सभा में बच्चों को कुष्ठ रोग की जानकारी देकर प्रश्नोत्री आयोजित करने पर बल दिया।

जिन रोगियों का इलाज हो गया उन्हें प्रेरणा स्रोत मानते हुए सार्वजनिक समारोह आयोजित कर सम्मानित करे तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करें। कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं।  बैठक में समस्त ब्लॉक् अधिकारी, पीएचसी अधिकारी एवं सिटी डिस्पेंसरी अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4033542145283447434
item